• English
  • Login / Register

शेवरले ने दिखाई नई बीट की झलक, ऑटो एक्सपो में कंपनी उतारेगी नई क्रूज़, कैमारो, कॉर्वेट और स्पिन

प्रकाशित: जनवरी 18, 2016 02:51 pm । manishशेवरले बीट

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो की तैयारी में जुटी शेवरले ने  हैचबैक कार बीट के नए मॉडल की झलक जारी की है। हाल ही में कंपनी ने बीट का अपडेट वर्जन भी लॉन्च किया था। नई बीट की तस्वीरों के जारी होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है।नई बीट के अलावा शेवरले एक्सपो में नई क्रूज़ सेडान के साथ ही मल्टीपर्पज़ व्हीकल (एमपीवी) स्पिन को भी उतारेगी। स्पिन, एंजॉय की जगह लेगी।

शेवरले के पवेलियन में कई और ग्लोबल कारों की झलक भी देखने को मिलेगी। इनमें कैमारो और कार्वेट स्पोर्ट्स कार शामिल हैं। ऑफ रोडिंग और एसयूवी फैंस के लिए ट्रेलब्लेज़र और कोलोराडो पिक-अप ट्रक मौजूद होंगे।

शेवरले फैंस के अनुभव को और शानदार बनाने के लिए कंपनी के पवेलियन में कई इंट्रेक्टिव एप्लीकेशन मौजूद होंगी। इनमें ऑक्यूलिस रिफ्ट वर्चुअल एक्सपीरियंस शामिल है। ऑक्यूलिस रिफ्ट के जरिये लोग एक वर्चुअल (आभासी) रोड ट्रिप पर निकल सकते हैं। इसमें उन्हें 7-डी एनवायरमेंट में न्यूजीलैंड के रास्तों पर ड्राइव का अनुभव मिलेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो शेवरले कैंप में फैंस के लिए काफी कुछ तैयारियां हैं जिन्हें शायद ही कोई मिस करना चाहेगा।

यह भी पढ़ें

फिर सामने आईं नई शेवरले क्रूज़ की तस्वीरें और जानकारियां

was this article helpful ?

शेवरले बीट पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience