दक्षिण अमेरिकी देशों में शेवरले इसेंशिया का एक्सपोर्ट शुरू हुआ

संशोधित: जून 30, 2017 12:56 pm | akas

  • 34 Views
  • Write a कमेंट

जनरल मोटर्स ने बीट हैचबैक पर बनी मेड-इन-इंडिया इसेंशिया सेडान का दक्षिण अमेरिकी देशों में निर्यात शुरू कर दिया है, इसेंशिया का एक्सपोर्ट 5 जून को शुरू हुआ था, पहले चरण में इसकी 1200 यूनिट भेजी गई।

बात करें भारतीय बाजार की तो यहां कंपनी ने बीट हैचबैक को काफी समय पहले उतारा था, इसेंशिया सेडान को कंपनी यहां लॉन्च नहीं कर पाई। इसेंशिया सेडान को कंपनी ने इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया था, इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।

जनरल मोटर्स ने हाल ही में भारत से अपना कारोबार समेटने की घोषणा की थी, घोषणा के मुताबिक 31 दिसंबर 2017 से कंपनी भारत में शेवरले कारों की बिक्री पूरी तरह से बंद कर देगी। इस से पहले कंपनी ने अप्रैल 2017 में गुज़रात के हलोल स्थित प्लांट को बंद किया था और पुणे के पास स्थित तालेगांव प्लांट में प्रोडक्शन को शिफ्ट कर दिया था, यहां सिर्फ एक्सपोर्ट की जानी वाली कारें तैयार हो रही हैं।

शेवरले के अनुसार मेड-इन-इंडिया बीट हैचबैक को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी लोकप्रियता मिली है, कंपनी ने उम्मीद जताई है कि मेड-इन-इंडिया इसेंशिया सेडान को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी पहचान मिलेगी।

इसेंशिया सेडान के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है, संभावना है कि इस में 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर डीज़ल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिए गए हैं।

शेवरले करीब तीन सालों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेड-इन-इंडिया कारों को एक्सपोर्ट कर रही है, मई 2017 में कंपनी ने 8,297 शेवरले कारें एक्सपोर्ट की थी, एक्सपोर्ट के मामले में यह देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है।

यह भी पढें : शेवरले की कारें हुईं बंद, जानिये क्या होगा आपकी कार का ?

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Chevrolet Essentia पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience