इंजन से जुड़ी समस्या, शेवरले ने वापस बुलाईं क्रूज़ सेडान
संशोधित: सितंबर 02, 2016 12:40 pm | arun | शेवरले क्रूज
- 24 Views
- Write a कमेंट
इंजन से जुड़ी एक खराबी की वजह से शेवरले ने भारत में क्रूज़ कारों को वापस (रिकॉल) बुलाया है। यह कारें साल 2009 से 2011 के बीच बनी हुई हैं।
कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया कि इस समस्या को सही करने में करीब एक घंटे का समय लगेगा। इसके लिए ग्राहकों से किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इस सर्विस के लिए कंपनी मुफ्त पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा भी देगी। क्रूज़ सेडान के ग्राहक नजदीकी शेवरले सर्विस सेंटर से संपर्क कर पता लगा सकता है कि उनकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं।
शेवरले क्रूज़ के बारे में बात करें तो भारतीय ऑटो बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस, स्कोडा ऑक्टाविया, फॉक्सवेगन जेटा और हुंडई की नई एलांट्रा से है। इसकी कीमत 14.65 लाख रूपए से शुरू होती है और 18.31 लाख रूपए तक जाती है। इसमें 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है। जो 166 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देता है।