शेवरले इंडिया के डीलर आउटलेट की संख्या में गिरावट
प्रकाशित: नवंबर 06, 2015 04:01 pm । अभिजीत
- 21 Views
- Write a कमेंट
अमेरिकन कार निर्माता कंपनी शेवरले के भारत में फैले डीलरों आउटलेट की संख्या में कमी आई है। इसका कारण भारत में शेवरले की कारों की गिरती बिक्री को माना जा रहा है। भारतभर में अब शेवरले के डीलरों की सख्या 280 से घटकर केवल 230 रह गई है, साथ ही शेवरले ब्रांड की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई है। शेवरले ब्रांड की कारों की बिक्री तथा अपने अभियानों में हो रही लगातार कमी चलते अधिकतर शेवरले डीलर्स समर्पण कर रहे हैं।
आंकड़ों पर एक नज़र डाले तो 2015 की पहली दो तिमाहियों में अप्रैल से लेकर सितंबर तक जनरल मोटर्स इंडिया ने 19,299 यूनिट कारें बेची हैं। वहीं 223 आउटलेट के अनुसार हर डीलरशिप पर औसतन केवल 15 कारें ही बेची गई है।
शेवरले इंडिया अब भारत में डीलर्स नेटवर्क बढ़ाने के बजाय अभी बचे हुए डीलर्स पर ध्यान देगी। आपको याद दिला दें कि कंपनी की ओर से जुलाई 2015 में छह हजार 400 करोड़़ रूपए का निवेश करने की घोषणा की गई थी। यह निवेश होलोल संयंत्र में उत्पादन ठप करने के बाद किया जाएगा व इसके बाद तालेगांव संयंत्र में उत्पादों का निर्माण किया जाएगा। यहां निर्माताओं की ओर से 10 प्रोडक्टों का निर्माण किया जाएगा जिन्हें आने वालो वर्षों में लाॅन्च किया जाएगा।
जनरल मोटर्स इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि ‘अच्छा बिजनेस माहौल के बनाने के लिए हमने और हमारे डीलर्स ने पिछले 18 महीनों में कुछ महतपूर्ण कदम उठाए हैं। हमने उद्योग के सबसे अच्छे मानकों के आधार पर डीलरों के मार्जिन मे वृद्धि की है, साथ ही आने वाले वर्षों में 10 नए प्रोडक्ट लाॅन्च किए जाएंगे। इसके साथ ही डीलर्स न केवल स्थायी बल्कि लाभदायक बिजनेस करने मे कामयाब होंगे। हमारा ध्यान भारतीय व्यापार की लंबी अवधि की बुनियादी बातों पर ध्यान केन्द्रित करने पर है, साथ ही हमारे डीलरों के आर्थिक सुधार के बारे में भी सोच रहे हैं।’
यह भी पढ़ें