Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024 02:25 pm । भानुफॉक्सवेगन टाइगन

फोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट को काफी दिनों पहले पेश कर दिया गया था मगर अब जाकर इसकी कीमत से पर्दा उठा है। नए जीटी वेरिएंट की शुरूआती कीमत 18.54 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। इसके एक्सटीरियर में ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं और केबिन में ऑल ब्लैक थीम के साथ कुछ स्पोर्टी एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये रेगुलर वेरिएंट्स से अलग नजर आता है। यदि आप टाइगन का ये वेरिएंट लेना चाहते हैं तो आगे डालिए नजर इसकी इस डीटेल गैलरी पर एक नजर:

फ्रंट

इस जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में ब्लैक कलर की ग्रिल, ब्लैक बंपर और स्मोक्ड हेडलाइट्स दी गई है। इसकी ग्रिल पर 'जीटी' का लोगो भी लगा है जो कॉन्ट्रास्ट रेड कलर में आता है।

साइड

इसके साइड में छोटे मोटे मगर नोटिस किए जा सकने वाले बदलाव हुए हैं। इसमें कार्बन स्टील ग्रे रूफ,डार्क क्रोम डोर हैंडल्स और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

नजदीक से देखें जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रेड कलर की फिनिशिंग वाली जीटी की बैजिंग भी दी गई है।

यह भी पढ़ें:फॉक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च, कीमत 14.08 लाख रुपये से शुरू

रियर

इसके बैक पोर्शन में ऑल ब्लैक बंपर और ऑल ब्लैक अपील देने के लिए ब्लैक बैजिंग वाली 'टाइगन' की बैजिंग भी दी गई है।

इंटीरियर

इसके इंटीरियर में ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है जिसमें कॉन्ट्रास्ट देने के लिए रेड एंंबिएंट लाइट की स्ट्राइप दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर कई तरह के अलग अलग एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें ग्रे प्लेट और ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग शामिल है जिससे इसका केबिन अपमार्केट लगता है।

इसकी सीटों पर रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री और फ्रंट सीटों पर रेड कलर में 'जीटी' की बैजिंग भी दी गई है।

फीचर्स

चूंकि ये इस कार के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है इसलिए टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

फोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

कीमत और मुकाबला

फोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 18.54 लाख रुपये से लेकर 19.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा एन लाइन और किआ सेल्टोस के एक्स लाइन वेरिएंट्स से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 263 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत