• English
  • Login / Register

अपकमिंग फोक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट इमेज गैलरी: जानिए इसमें क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: सितंबर 30, 2024 07:11 pm । भानुफॉक्सवेगन वर्टस

  • 226 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Virtus GT Plus Sport variant explained in images

फोक्सवैगन वर्टस के जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट को इस साल के शुरूआत में लॉन्च किया गया था। इसका डिजाइन तो रेगुलर मॉडल जैसा ही है मगर इसमें ब्लैक कलर के एलिमेंट्स और नई बैजिंग दी गई है। अब इसका प्रोडक्शन वर्जन स्पॉट किया गया है जिससे ये आइडिया मिल रहा है कि इस नए वेरिएंट में क्या नया नजर आने वाला है। फोक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट पर इन 11 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

एक्सटीरियर

Volkswagen Virtus GT Plus Sport front

इन तस्वीरों के जरिए फोक्सवैगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट को कैंडी व्हाइट कलर ऑप्शन की फिनिशिंग में देखा जा सकता है। हालांकि इसमें रेगुलर वर्टस की तरह दूसरे कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं। 

Volkswagen Virtus GT Plus Sport gets projector-based LED headlights
Volkswagen Virtus GT Plus Sport's 'GT' badge on the front frnder

वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट का फ्रंट लुक इसके रेगुलर मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है ​जिसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसकी ग्रिल पर 'जीटी' की बैजिंग दी गई है जिसे रेगुलर जीटी वेरिएंट्स में क्रोम फिनिशिंग दी गई है मगर इस अपकमिंग जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में रेड एसेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके बंपर पर क्रोम स्ट्रिप को भी ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। 

Volkswagen Virtus GT Plus Sport side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फ्रंट फेंडर पर जीटी की बैजिंग और रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक कलर के 16 इंच के अलॉय व्हील्स और डोर हैंडल्स पर ब्लैक क्रोम एलिमेंट्स के साथ ब्लैक ओअरवीएम्स दिए गए हैं। इसकी रूफ पर कार्बन स्टील ग्रे कलर दिया गया है। 

Volkswagen Virtus GT Plus Sport rear

वर्टस के इस अपकमिंग वेरिएंट में ब्लैक कलर की एलईडी लाइट्स और ब्लैक कलर का लोअर बंपर दिया गया है। इसमें 'वर्टस' की बैजिंग को ब्लैक फिनिशिंग दी गई है और टेलगेट पर रेड जीटी की बैजिंग और ब्लैक स्पॉयलर दिया गया  है। 

इंटीरियर

Volkswagen Virtus GT Plus Sport dashboard

इसके केबिन का लेआउट रेगुलर वर्टस वेरिएंट्स जैसा है। हालांकि अपकमिंग जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है जबकि इसके रेगुलर मॉडल में कॉन्ट्रास्ट ब्लैक और बैज थीम मिलती है। इसके डैशबोर्ड को ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर रेड एसेंट्स और रेड स्टिचिंग दी गई है। 

Volkswagen Virtus GT Plus Sport steering wheel
Volkswagen Virtus GT Plus Sport gets black seats

रेगुलर वर्टस की तरह वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट की सीटों पर ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री और रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें सेंटर फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए सेंटर आर्मरेस्ट और सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं। 

Volkswagen Virtus GT Plus Sport touchscreen
Volkswagen Virtus GT Plus Sport rear AC vents

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके केबिन में रेड एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।

पावरट्रेन ऑप्शंस

Volkswagen Virtus GT Plus Sport gearbox

फोक्सवैगन ने इसके पावरट्रेन ऑप्शंस से पर्दा नहीं उठाया है। इसके रेगुलर वे​रिएंट्स में दिए गए पावरट्रेन ऑप्शंस का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी*

*डीसीटी = ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

कीमत और मुकाबला

फोक्सवैगन वर्टस सेडान की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 19.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है और इसके जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत ज्यादा हो सकती है। फोक्सवैगन वर्टस सेडान का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience