Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन फोटो गैलरी: क्या कुछ खास दिया गया है इसमें, इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

संशोधित: मार्च 05, 2024 07:41 pm | भानु | महिंद्रा थार

महिंद्रा थार का हाल ही में 'अ​र्थ एडिशन' नाम से एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है जो कि टॉप वेरिएंट एलएक्स पर बेस्ड है जो कि रेगुलर वेरिएंट्स से 40,000 रुपये ज्यादा महंगा है। थार अर्थ एडिशन डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गया है और क्या कुछ दिया गया है इसमें खास? जानिए आगे:

फ्रंट

इसके फ्रंट में केवल एक ही बदलाव हुआ है जहां ग्रिल में क्रोम स्लैट्स में नई बैज फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल की तरह राउंड हेलोजन हेडलाइट्स और बड़ा बंपर दिया गया है।

साइड

थार के इस स्पेशल एडिशन में आपको बी पिलर,अलॉय व्हील्स में बैज इंसर्ट्स और डोर पर ड्यून इंस्पायर्ड डेकेल्स जैसे काफी यूनीक टच दिए गए हैं।

रियर

महिंद्रा ने इसके बैक प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया है और यहां रेगुलर मॉडल की तरह टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और रेक्टेंगुलर टेललाइट्स के साथ 'थार' का मॉनिकर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:महिंद्रा थार की सेल्स में 50 प्रतिशत हिस्सा रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स का, जानिए क्यों किए जा रहे इतने ज्यादा पसंद

केबिन

इसके इंटीरियर में कॉन्ट्रास्ट बैज स्टिचिंग के साथ ड्युअल टोन लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री देकर बदलाव किया गया है। इसके हेडरेस्ट पर ड्यून जैसी एंबॉसिंग दी गई है। इसके अलावा यहां डोर पैनल पर लगे 'थार' मॉनिकर पर बैज फिनिशिंग दी गई है। साथ ही थार अर्थ एडिशन के इंटीरियर में एसी वेंट सराउंड्स,सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील के लिए बैज हाइलाइट्स दी गई है।

महिंद्रा ने थार अर्थ एडिशन मेंं 7-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, की लेस एंट्री और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें

थार का स्पेशल एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है:

  • 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 2 लीटर टर्बो पेट्रोल (152 पीएस/300 एनएम)इंजन
  • 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 2.2 लीटर डीजल (132 पीएस/300 एनएम)इंजन

थार अर्थ एडिशन केवल 4-व्हील-ड्राइव वर्जन में उपलब्ध है। महिंद्रा ने इस एसयूवी के रेगुलर वेरिएंट्स में रियर-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी रखा है। थार रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में 1.5-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार की कीमत 11.25 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से है।

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी300 की बुकिंग हुई बंद, फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्चिंग के बाद फिर होगी शुरू

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 383 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत