नई किया सोनेट के बेस वेरिएंट एचटीई में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
-
2024 किया सोनेट कार के एक्सटीरियर हाइलाइट्स में हैलोजन हेडलाइट और कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स शामिल हैं।
-
इसमें मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-
इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिसके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
-
सोनेट एचटीई वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 9.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
किया सोनेट फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं। हालांकि, इसका वेरिएंट लाइनअप पहले जैसा ही है। यह सब-4 मीटर एसयूवी कार सात वेरिएंट : एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन में उपलब्ध है। 2024 किया सोनेट कार के बेस वेरिएंट एचटीई में क्या कुछ मिलता है ख़ास तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर
एंट्री-लेवल वेरिएंट होने के बावजूद सोनेट एचटीई वेरिएंट में नई डिजाइन की ग्रिल दी गई है, लेकिन इस पर पियानो ब्लैक फिनिश नहीं मिलती है। सोनेट एचटीई वेरिएंट में आगे की तरफ हैलोजन हेडलाइटें दी गई है, लेकिन इसके साथ डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल) नहीं मिलती है। इसमें फ्रंट बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो इसे दमदार लुक देती है।
राइडिंग के लिए इसके बेस वेरिएंट में 15-इंच स्टील व्हील्स (कवर के साथ) और फ्रंट फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। जबकि, पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड हैलोजन टेललाइट दी गई है जिसके बीच वाले हिस्से में लाइट नहीं जलती है।
इंटीरियर
2024 किया सोनेट एचटीई वेरिएंट के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। केबिन के अंदर इसमें सेंटर कंसोल के आसपास और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर फिनिश दी गई है जिससे इसे काफी प्रीमियम लुक मिलता है।
किया सोनेट एसयूवी के बेस वेरिएंट में कोई इंफोटेनमेंट या म्यूज़िक सिस्टम नहीं दिया गया है। हालांकि, इसमें मैनुअल एसी के साथ रियर वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग जैसे बेसिक फीचर्स जरूर मिलते हैं।
सोनेट कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट एचटीके इमेज गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
इंजन
सोनेट कार के बेस वेरिएंट एचटीई वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/115 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
इस एसयूवी कार के टॉप डीजल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस भी दिए गए हैं। 2024 सोनेट कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/ 172 एनएम) का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स मिलता है।
कीमत व मुकाबला
किया सोनेट एचटीई वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 9.79 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 15.69 लाख रुपए है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार का मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स सब-4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी से है।
सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस