Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ ईवी9 फोटो गैलरी: जानिए इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024 10:35 am । सोनूकिया ईवी9

किआ ईवी9 एक वेरिएंट ‘जीटी-लाइन’ में उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है

हाल ही में किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया गया है। यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जिस पर किआ ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 भी बनी है। यहां हम किआ ईवी9 की फोटो गैलरी के जरिए जानेंगे इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

किआ ईवी9: एक्सटीरियर

किआ ईवी9 को बॉक्सी एसयूवी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें वर्टिकल स्टेक्ड एलईडी हेडलाइट और लंबी एलईडी डीआरएल दी गई है। इसकी ग्रिल पर डिजिटल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं।

इसमें बंद ग्रिल और ब्लैक बंपर दिया गया है, जिसके नीचे सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां 20-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और कार की लंबाई तक फैली ग्लोस ब्लैक क्लेडिंग दी गई है। इसमें ग्लोसी ब्लैक डोर क्लेडिंग और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स भी मिलते हैं।

इसमें टर्न इंडिकेटर को ब्लैक ओआरवीएम में फिट किया गया है और इस इलेक्ट्रिक कार में फंक्शनल रूफ रेल्स भी दिए गए हैं।

पीछे की तरफ खड़ी टेल लाइट दी गई है जिनका डिजाइन वोल्वो कार की टेल लाइट से इंस्पायर्ड है जो गाड़ी की छत तक जा रही है। इसका पीछे वाला बंपर ब्लैक कलर में है और यहां सिल्वर स्किड प्लेट व दो रिफ्लेक्टर दिए गए हैं। किआ ईवी9 में रियर वाइपर (स्पॉइलर के नीचे इंटीग्रेट) और डिफॉगर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 किआ कार्निवल भारत में हुई लॉन्च: सिंगल वेरिएंट में रहेगी उपलब्ध, 63.90 लाख रुपये रखी गई कीमत

किआ ईवी9: केबिन और फीचर

किआ ईवी9 में दो इंटीरियर कलर थीम - व्हाइट और ब्लैक का विकल्प मिलता है।

ईवी9 में फ्लोटिंग डिजाइन डैशबोर्ड के साथ दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है। इसमें 11-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) भी दी गई है।

इसके अलावा इसमें ट्राई-जोन ऑटो एसी के कंट्रोल्स के लिए 5-इंच डिस्प्ले भी दी गई है। नई किया इलेक्ट्रिक कार में सेकंड और थर्ड रो पैसेंजर के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट भी मिलते हैं।

इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसे आगे-पीछे और ऊपर-नीचे खिसकाकर अपनी सुविधा के हिसाब से सेट किया जा सकता है और इस स्टीयरिंग व्हील पर लेदरेट रैपिंग की गई है। इसमें इल्लुमिनेटेड किया लोगो भी दिया गया है। किआ मोटर्स ने ईवी9 में पेडल शिफ्टर्स भी दिए हैं।

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक कार में तीन रो में कुल 6 सीटें दी गई है, जबकि सेकंड रो में कैप्टन सीटें मिलती है। इसकी सीट पर ड्यूल-टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।

पहली रो में 18 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट (वेलकम फंक्शन के साथ) और 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट दी गई है। इन सीट में हीटिंग, वेंटिलेशन और कंफर्ट फंक्शन भी मिलता है।

सेकंड रो में कैप्टन सीटें दी गई है जिन्हें 8 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है। इन सीटों में मसाज और वन-टच फोल्ड फंक्शन भी दिया गया है। किआ ईवी9 में इलेक्ट्रिक बोस मोड फंक्शन भी दिया गया है जो एक बटन को टच करते ही फ्रंट पैसेंजर सीट को फोल्ड कर देता है। सेकंड रो की सीटों में भी हीटिंग, वेंटिलेशन और कंफर्ट सीट फंक्शन दिया गया है।

इसकी थर्ड रो सीट में पावर रिक्लाइन फंक्शन दिया गया है और इसे 50:50 के रेश्यो में फोल्ड किया जा सकता है।

इनके अलावा डिजिटल आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर), वायरलेस फोन चार्जर, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, फर्स्ट और सेकंड रो के लिए इंडिविजुअल सनरूफ, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जिससे आप कार की बैटरी से अपने दूसरे इलेक्ट्रिक गैजेट को पावर सप्लाई दे सकते हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी पार्किंग, और लेन-कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी को पहले ही दिन मिली 15,000 से ज्यादा बुकिंग

किआ ईवी9: बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज

किया ईवी9 में एक बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

99.8 केडब्ल्यूएच

रेंज

561 किलोमीटर तक

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

2 (प्रत्येक एक्सल पर एक)

पावर

384 पीएस

टॉर्क

700 एनएम

ड्राइवट्रेन

ऑल-व्हील-ड्राइव

किआ ईवी9: प्राइस और कंपेरिजन

किआ ईवी9 केवल एक ‘जीटी-लाइन’ वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। इसे बीएमडब्ल्यू आईएक्स और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया गया है।

यह भी देखें: किआ ईवी9 ऑन रोड प्राइस

Share via

किया ईवी9 पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत