• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसाल्ट फोटो गैलरीः इस एसयूवी कूपे कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 05, 2024 11:43 am । सोनूसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 243 Views
  • Write a कमेंट

बसाल्ट भारत की पहली कुछ मास मार्केट एसयूवी-कूपे में से एक है

Citroen Basalt Detailed In 10 Images

सिट्रोएन बसाल्ट के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठ चुका है और जल्द ही इसे भारत के कार बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यह भारत की पहली कुछ मास मार्केट एसयूवी-कूपे में है जिसका सीधा मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व एसयूवी-कूपे से रहेगा। बसाल्ट का डिजाइन सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड है। अगर आप इस अपकमिंग कार को लेने की सोच रहे हैं तो यहां फोटो गैलरी के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खासः

आगे का डिजाइन

Citroen Basalt Front

आगे से बसाल्ट का लुक काफी हद तक सी3 एयरक्रॉस जैसा है, जिसमें इसी जैसे एलईडी डीआरएल पेटर्न और स्प्लिट ग्रिल दी गई है। इसमें सिल्वर बंपर और एलईडी फॉग लैंप्स के आगे वर्टिकल रेड इनसर्ट दिए गए हैं।

Citroen Basalt LED Projector Headlights

सी3 एयरक्रॉस के विपरीत बसाल्ट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट भी दी गई है।

साइड प्रोफाइल

Citroen Basalt Side

साइड में बसाल्ट में एसयूवी-कूपे स्टाइल और स्मूद कर्व डिजाइन दी गई है। इसके ए पिलर और ओआरवीएम पर ब्लैक कलर ट्रीटमेंट दिया गया है। सी पिलर पर रेड इनसर्ट भी दिया गया है, वहीं दरवाजों पर मस्क्यूलर लुक के लिए मोटी क्लेडिंग दी गई है।

Citroen Basalt 16-inch Alloys

राइडिंग के लिए इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं।

पीछे का डिजाइन

Citroen Basalt Rear

पीछे से यह ज्यादा सिंपल और फ्लैट है। यहां इसमें स्किड प्लेट के साथ मोटा बंपर, और लो बूट स्पेस डोर दिया गया है। आगे की तरह पीछे भी एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है।

डैशबोर्ड

Citroen Basalt Dashboard

इसके डैशबोर्ड का लेआउट एकदम सी3 एयरक्रॉस जैसा है, जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स और स्टीयरिंग व्हील पर ब्रॉन्ज टच शामिल है। बसाल्ट का क्लाइमेट कंट्रोल पेनल अलग है और इसमें ऑटोमैटिक एसी दी गई है।

फीचर

Citroen Basalt Wireless Phone Charger

इसमें सी3 और सी3 एयरक्रॉस की तरह 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसाल्ट से उठा पर्दाः अगस्त में होगी लॉन्च, टाटा कर्व को देगी टक्कर

सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

फ्रंट सीट

Citroen Basalt Wireless Phone Charger

सिट्रोएन बसाल्ट की फ्रंट सीट व्हाइट थीम में है जिस पर सेमी-लेदरेट फिनिश दी गई है। सीटों का बेस और नीचे का आधा हिस्सा लेदरेट अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है, जबकि ऊपर का हिस्सा और हेडरेट पर फेब्रिक कवर चढ़ा है। इसमें फ्रंट सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है।

रियर सीट

Citroen Basalt Rear Seats

पीछे वाली सीटों पर बड़े एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ सेमी-लेदरेट ट्रीटमेंट और सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। हालांकि मिडिल पैसेंजर के लिए इसमें फिक्सड हेडरेस्ट दिया गया है। इसकी पीछे वाली सीट के बेस को 87 मिलीमीटर तक एडजस्ट किया जा सकता है जिससे इसमें अंडरथाई स्पोर्ट को बेहतर किया जा सकता है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Citroen Basalt

सिट्रोएन बसाल्ट को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प क तौर पर भी चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience