होंडा अमेज के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर? जानिए यहां
प्रकाशित: दिसंबर 07, 2024 10:54 am । स्तुति । होंडा अमेज
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
2024 होंडा अमेज का फ्रंट लुक एकदम नया है, इसमें चौड़ी ग्रिल और नई एलईडी हेडलाइट व टेललाइट दी गई है
न्यू जनरेशन होंडा अमेज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन पहले से एकदम नई है। यह सेडान कार अब तीन वेरिएंट - वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। इसमें पुराने वर्जन वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। लुक्स के मामले में नई होंडा अमेज कार अपने पुराने मॉडल से कितनी अलग है, जानेंगे आगे:
आगे की डिजाइन
पुरानी अमेज कार में आगे की तरफ स्लीक क्रोम फिनिश्ड ग्रिल दी गई थी, जबकि नई होंडा अमेज में अकॉर्ड कार से इंस्पायर्ड ग्लॉस ब्लैक ग्रिल दी गई है जिसके चलते यह गाड़ी अब ज्यादा बोल्ड नजर आती है। आगे की तरफ इसमें नई एलईडी हेडलाइट दी गई है, जबकि पीछे की तरफ दी गई डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) एलिवेट एसयूवी से काफी इंपायर्ड लगती है। होंडा अमेज न्यू मॉडल में नए डिजाइन का बंपर दिया गया है जिस पर नया एलईडी फॉग लैंप हाउसिंग सेटअप मिलता है। जबकि, पुरानी अमेज कार में हैलोजन फॉग लाइट दी गई थी।
साइड
होंडा अमेज कार के दोनों वर्जन की साइड प्रोफाइल लगभग एक जैसी है। इन दोनों कारों में बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, साथ ही इनमें क्रोम-फिनिश्ड डोर हैंडल्स भी मिलते हैं। हालांकि, नई अमेज कार में नए मल्टी-स्पोक ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनका साइज पुराने वर्जन की तरह 15-इंच है। 2024 होंडा अमेज कार में लेनवॉच कैमरा दिया गया है, जिसे बाएं तरफ के ओआरवीएम के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। यह फीचर पुरानी अमेज कार में नहीं मिलता था।
पीछे की डिजाइन
पुरानी होंडा अमेज कार में सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई थी, जबकि तीसरी जनरेशन अमेज में सिटी सेडान से इंस्पायर्ड रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है। अमेज कार के दोनों वर्जन में शार्क-फिन एंटीना और रियर डिफॉगर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज vs मारुति डिजायर vs हुंडई ऑरा vs टाटा टिगोर: प्राइस कंपेरिजन
इंटीरियर
पुरानी और नई अमेज कार के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम के साथ बेज सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है, लेकिन नई अमेज कार का डैशबोर्ड लेआउट एकदम अलग है। पुराने वर्जन के मुकाबले नई अमेज कार में बड़ी 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है, साथ ही इसके एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल भी एकदम नए हैं। वहीं, पुरानी अमेज कार में स्मॉल 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई थी, जिसे इसमें डैशबोर्ड पर सेंटर एसी वेंट्स के नीचे की तरफ इंटीग्रेट किया हुआ था।
2024 अमेज कार में पुराने वर्जन के मुकाबले वायरलेस फोन चार्जर और 7-इंच सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ना केवल 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, बल्कि इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है।
होंडा अमेज कार के दोनों वर्जन में दो कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। जबकि, 2024 अमेज कार में सेकंड रो पर एसी वेंट्स की सुविधा भी दी गई है।
इंजन ऑप्शन
न्यू जनरेशन अमेज कार में पुराने मॉडल वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन |
पावर |
90 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18.65 (एमटी), 19.46 (सीवीटी) |
यह भी पढ़ें : 2024 होंडा अमेज के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
प्राइस व कंपेरिजन
2024 होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है।
यह भी पढ़ें : होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस