• English
    • Login / Register

    2024 होंडा अमेज के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

    संशोधित: दिसंबर 05, 2024 05:38 pm | स्तुति | होंडा अमेज

    • 1.3K Views
    • Write a कमेंट

    नई अमेज कार में वायरलेस फोन चार्जर और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर पहली बार दिए गए हैं, साथ ही इसमें सेगमेंट-फर्स्ट एडीएएस टेक्नोलॉजी भी मिलती है

    2024 होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की डिजाइन एकदम नई है और इसमें कई नए फीचर भी दिए गए हैं। नई अमेज कार तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। इस सेडान कार की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। होंडा अमेज न्यू मॉडल के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलते हैं, जानेंगे आगे:

    2024 होंडा अमेज वी 

    कीमत 

    वी एमटी 

    8 लाख रुपये 

    वी सीवीटी 

    9.20 लाख रुपये 

    फीचर हाइलाइट 

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • फॉलो-मी-होम और लीड-मी-टू-कार फंक्शन के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी टेललाइट

    • शार्क-फिन एंटीना

    • कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील्स

    • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम

    • ओआरवीएम-माउंटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

    • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल

    • डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन थीम

    • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

    • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • सभी टों के लिए हेडरेस्ट

    • बूट लैंप

     

    • 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • कीलेस एंट्री

    • मैनुअल एसी

    • पीएम2.5 एयर फिल्टर

    • ऑल फोर पावर विंडो

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

    • डे/नाइट आईआरवीएम

    • टिल्ड एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

    • पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी)

    • 8-इंच टचस्क्रीन

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • 6 एयरबैग

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • ट्रेक्शन कंट्रोल

    • हिल स्टार्ट असिस्ट

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

    • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

    नई अमेज गाड़ी के एंट्री लेवल वेरिएंट वी में सभी जरूरी फीचर दिए गए हैं, जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी, सभी पावर विंडो और 6 एयरबैग शामिल है। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और एलईडी टेललाइट शामिल है। हालांकि, इस वेरिएंट में एलईडी फॉग लाइट, अलॉय व्हील्स, ऑटो एसी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स की कमी रखी गई है।

    2024 होंडा अमेज वीएक्स

    कीमत 

    वीएक्स एमटी 

    9.10 लाख रुपये 

    वीएक्स सीवीटी 

    10 लाख रुपये

    वी वेरिएंट के मुकाबले वीएक्स वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • ऑटो हेडलाइट

    • एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लाइट

    • 15-इंच के सिल्वर अलॉय व्हील

    • इनसाइड डोर हैंडल के लिए मेटेलिक फिनिश

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • पावर-फोल्डिंग ओवीआरएम

    • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • रिमोट इंजन स्टार्ट (सीवीटी)

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स)

    • एलेक्सा कनेक्टिविटी

    • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • लेनवॉच कैमरा

    • रियर व्यू कैमरा

    • रियर डीफॉगर

    • बर्गलर अलार्म

    2024 होंडा अमेज का मिड-वेरिएंट वी एक परफेक्ट पैकेज है क्योंकि इसमें ना केवल कीलेस एंट्री और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं, बल्कि इसमें लेनवॉच कैमरा, रियरव्यू कैमरा, रियर डिफॉगर, एलईडी फॉग लाइट और ऑटो-हेडलाइट जैसे फीचर भी मिलते हैं। इसमें होंडा की टेलीमेटिक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है। हालांकि, इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) का अभाव है।

    यह भी पढ़ें : 2024 होंडा अमेज के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे इंजन-गियरबॉक्स और कलर ऑप्शन, जानिए यहां

    2024 होंडा अमेज जेडएक्स

    कीमत 

    जेडएक्स एमटी 

    9.70 लाख रुपये 

    जेडएक्स सीवीटी 

    10.90 लाख रुपये 

    2024 Honda Amaze Lunar Silver Metallic

    वीएक्स वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी 

    • 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स 

    • क्रोम इनिश डोर हैंडल्स 

    • कोई भी नहीं 

    • कोई भी नहीं 

    • कोई भी नहीं 

    • एडीएएस 

    नई होंडा अमेज़ कार के टॉप वेरिएंट जेडएक्स में कई सारे एडीएएस फीचर दिए गए हैं, जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट शामिल है। अमेज भारत की पहली सबकॉम्पेक्ट कार है जिसमें एडीएएस फीचर दिया गया है। वीएक्स वेरिएंट के मुकाबले इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और क्रोम फिनिश्ड डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं।

    इंजन व ट्रांसमिशन 

    तीसरी जनरेशन अमेज में पुराने मॉडल वाला इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

    इंजन 

    1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

    पावर 

    90 पीएस 

    टॉर्क 

    110 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी

    सर्टिफाइड माइलेज 

    18.65 (एमटी), 19.46 (सीवीटी)

    कंपेरिजन 

    इसका मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है।

    यह भी पढ़ें : होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience