पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्य ूज: होंडा कार के फ्यूल पंप में मिली खराबी, किआ तस्मान से उठा पर्दा, और बहुत कुछ
प्रकाशित: नवंबर 04, 2024 03:44 pm । सोनू । होंडा अमेज 2021-2024
- 645 Views
- Write a कमेंट
किआ तस्मान से पर्दा उठने के अलावा हमनें पिछले सप्ताह 2024 मारुति डिजायर को टेस्टिंग के दौरान भी देखा
दिवाली वाले सप्ताह में केवल 3 बड़ी खबरों ने हमारा ध्यान खींचा। पिछले सप्ताह किआ मोटर्स ने अपने पहले पिकअप ट्रक से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठाया, और नई मारुति डिजायर को हमनें भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा। पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में क्या रहा खास, जानेंगे आगे:
होंडा कार के फ्यूल पंप में मिली खराबी
हाल ही में 90,000 से ज्यादा होंडा कार को फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस बुलाया (रिकॉल किया) गया। इनमें होंडा डब्ल्यूआर-वी, बीआरवी और अमेज समेत कई मॉडल शामिल हैं और कंपनी के अनुसार 2017 से 2018 के बीच बनी गाड़ियों में यह खराबी मिली है। आप होंडा की वेबसाइट पर अपने व्हीकल के आईडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईएन) डालकर चेक कर सकते हैं कि आपकी कार में यह खराबी है या नहीं।
2024 मारुति डिजायर टेस्टिंग के दौरान दिखी
लॉन्च से पहले 2024 मारुति डिजायर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमें इसकी साफ झलक नजर आई। स्पाय वीडियो में नई डिजायर के एक्सटीरियर डिजाइन की झलक दिखी और इससे हमें यह भी पता कि ये मारुति स्विफ्ट से कितनी अलग होगी।
किआ तस्मान से उठा पर्दा
किआ मोटर्स ने अपने पहले पिकअप ट्रक ‘तस्मान’ से पर्दा उठाया। किआ तस्मान में प्रैक्टिलिटी के साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी और डिजाइन का अनूठा कोम्बिनेशन देखने को मिला और इसमें कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलेंगे। इसे सबसे पहले 2025 के मध्य तक कोरिया में पेश किया जाएगा, और बाद में इसे दूसरे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful