पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: जून 05, 2023 01:12 pm । सोनू । honda elevate
- 217 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह अपकमिंग मॉडल के नए टीजर और उनसे जुड़ी नई जानकारियां सामने आई। उसी दौरान टाटा ने अल्ट्रोज के कई सारे वेरिएंट में सनरूफ का फीचर देना शुरू कर दिया। इसके अलावा एमजी ने ग्लोस्टर का एक स्पेशल एडिशन उतारा तो वहीं दो अपकमिंग एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया। भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह और क्या कुछ रहा खास, जानेंगे यहांः
होंडा एलिवेट का टीजर हुआ जारी
होंडा कल अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट से पर्दा उठाने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इस एसयूवी कार का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसके रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। भारत में एलिवेट 2017 के बाद होंडा की ब्रांड न्यू कार होगी।
हुंडई एक्सटर के रियर प्रोफाइल से उठा पर्दा
हुंडई ने पिछले कुछ सप्ताह एक्सटर के काफी सारे नए टीजर जारी जिनसे इस माइक्रो एसयूवी कार के डिजाइन और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। हाल ही में कंपनी ने एक्ससटर के रियर एक्सटीरियर प्रोफाइल की झलक टीजर में दिखाई है।
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के टॉप मॉडल को मिला नया फीचर अपडेट
टाटा ने नेक्सन ईवी मैक्स के टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस लक्स में बड़ा फीचर अपडेट दिया है। इसी के साथ कंपनी ने इसकी प्राइस में भी इजाफा कर दिया है।
एमजी ग्लोस्टर का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च
इन दिनों ब्लैक एडिशन कारों को अच्छी पॉपुलर्टी मिल रही है जिसे देखते हुए एमजी ने ग्लोस्टर का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। इसमें कई फीचर अपडेट और एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ रेड हाइलाइट दिए गए हैं।
टाटा अल्ट्रोज के कई वेरिएंट में मिलेगा अब सनरूफ
टाटा अल्ट्रोज अब सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है और कंपनी ने इसमें कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी शामिल किए हैं। अब टाटा ने इसमें सभी इंजन ऑप्शन के साथ सनरूफ फीचर दे दिया है।
महिंद्रा फ्यूचर प्लान
मौजूदा एसयूवी कारों पर लंबे वेटिंग के चलते महिंद्रा इस साल कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं करेगी। कारों पर वेटिंग पीरियड कम करने के लिए जल्द महिंद्रा अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाएगी।
टाटा नेक्सन के नए स्टीयरिंग व्हील की दिखी झलक
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन की नई फोटोज सामने आई है जिसमें इसके नए स्टीयरिंग व्हील की झलक देखने को मिली है।
महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी वेरिएंट को मिली नई बैजिंग
अब महिंद्रा थार के रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल को पहचानना ज्यादा आसान हो जाएगा। हाल ही में थार को ‘आरडब्ल्यूडी’ बैजिंग के साथा देखा गया है। नई बैजिंग के अलावा इसके रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में अन्य कोई बदलाव नहीं हुआ है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के नए वेरिएंट की जानकारी आई सामने
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के नए मिड वेरिएंट की ऑनलाइन जानकारी सामने आई है। इस वेरिएंट को बेस मॉडल एस के ऊपर पोजिशन किया जाएगा और इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं।
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के डॉक्युमेंट हुए लीक
हाल ही में महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के आरटीओ डॉक्युमेंट लीक हुए हैं जिनसे इसके वेरिएंट और पावरट्रेन की जानकारी सामने आई है। बोलेरो नियो प्लस को 7 सीटर और 9 सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा।
टेस्टिंग के दौरान दिखीं कारें
पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखी कारों में दो नई एसयूवी शामिल थी जिनमें एक महिंद्रा और एक होंडा की थी। टेस्टिंग के दौरान 5-डोर महिंद्रा थार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, वहीं होंडा की एलिवेट एसयूवी अपने ग्लोबल डेब्यू से पहले भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई।