• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: जून 05, 2023 01:12 pm । सोनूhonda elevate

  • 216 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह अपकमिंग मॉडल के नए टीजर और उनसे जुड़ी नई जानकारियां सामने आई। उसी दौरान टाटा ने अल्ट्रोज के कई सारे वेरिएंट में सनरूफ का फीचर देना शुरू कर दिया। इसके अलावा एमजी ने ग्लोस्टर का एक स्पेशल एडिशन उतारा तो वहीं दो अपकमिंग एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया। भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह और क्या कुछ रहा खास, जानेंगे यहांः

होंडा एलिवेट का टीजर हुआ जारी

Honda Compact SUV

होंडा कल अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट से पर्दा उठाने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इस एसयूवी कार का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसके रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। भारत में एलिवेट 2017 के बाद होंडा की ब्रांड न्यू कार होगी।

हुंडई एक्सटर के रियर प्रोफाइल से उठा पर्दा

Hyundai Exter

हुंडई ने पिछले कुछ सप्ताह एक्सटर के काफी सारे नए टीजर जारी जिनसे इस माइक्रो एसयूवी कार के डिजाइन और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। हाल ही में कंपनी ने एक्ससटर के रियर एक्सटीरियर प्रोफाइल की झलक टीजर में दिखाई है।

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के टॉप मॉडल को मिला नया फीचर अपडेट

Tata Nexon EV Max

टाटा ने नेक्सन ईवी मैक्स के टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस लक्स में बड़ा फीचर अपडेट दिया है। इसी के साथ कंपनी ने इसकी प्राइस में भी इजाफा कर दिया है।

एमजी ग्लोस्टर का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च

इन दिनों ब्लैक एडिशन कारों को अच्छी पॉपुलर्टी मिल रही है जिसे देखते हुए एमजी ने ग्लोस्टर का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। इसमें कई फीचर अपडेट और एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ रेड हाइलाइट दिए गए हैं। 

टाटा अल्ट्रोज के कई वेरिएंट में मिलेगा अब सनरूफ

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज अब सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है और कंपनी ने इसमें कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी शामिल किए हैं। अब टाटा ने इसमें सभी इंजन ऑप्शन के साथ सनरूफ फीचर दे दिया है

महिंद्रा फ्यूचर प्लान

Mahindra Scorpio N

मौजूदा एसयूवी कारों पर लंबे वेटिंग के चलते महिंद्रा इस साल कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं करेगी। कारों पर वेटिंग पीरियड कम करने के लिए जल्द महिंद्रा अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाएगी

टाटा नेक्सन के नए स्टीयरिंग व्हील की दिखी झलक

फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन की नई फोटोज सामने आई है जिसमें इसके नए स्टीयरिंग व्हील की झलक देखने को मिली है। 

महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी वेरिएंट को मिली नई बैजिंग

Mahindra Thar rear

अब महिंद्रा थार के रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल को पहचानना ज्यादा आसान हो जाएगा। हाल ही में थार को ‘आरडब्ल्यूडी’ बैजिंग के साथा देखा गया है। नई बैजिंग के अलावा इसके रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में अन्य कोई बदलाव नहीं हुआ है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के नए वेरिएंट की जानकारी आई सामने

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के नए मिड वेरिएंट की ऑनलाइन जानकारी सामने आई है। इस वेरिएंट को बेस मॉडल एस के ऊपर पोजिशन किया जाएगा और इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। 

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के डॉक्युमेंट हुए लीक

Mahindra Bolero Neo Plus

हाल ही में महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के आरटीओ डॉक्युमेंट लीक हुए हैं जिनसे इसके वेरिएंट और पावरट्रेन की जानकारी सामने आई है। बोलेरो नियो प्लस को 7 सीटर और 9 सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा।

टेस्टिंग के दौरान दिखीं कारें

पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखी कारों में दो नई एसयूवी शामिल थी जिनमें एक महिंद्रा और एक होंडा की थी। टेस्टिंग के दौरान 5-डोर महिंद्रा थार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, वहीं होंडा की एलिवेट एसयूवी अपने ग्लोबल डेब्यू से पहले भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience