पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: मई 23, 2022 01:40 pm । सोनू
- 549 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन: महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि नई स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो-एन नाम से 27 जून को पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर डिजाइन से पिछले सप्ताह ही पर्दा उठाया है।
लॉन्च
जीप मेरिडियन
जीप ने अपनी थ्री-रो एसयूवी मेरिडियन को लॉन्च कर दिया है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 29.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। यह दो वेरिएंट्सः लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) में उपलब्ध है। इसे केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है।
नई टाटा हैरियर एक्सजेडएस
टाटा ने हैरियर का नया एक्सजेडएस वेरिएंट लॉन्च किया है जिसे एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। एक्सजेडएस इसके टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस से करीब 35,000 रुपये तक सस्ता है और एक्सजेड वेरिएंट से 1.3 लाख रुपये तक महंगा है।
2022 रेंज रोवर स्पोर्ट
लैंड रोवर ने नई रेंज रोवर स्पोर्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह केवल 3.0 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका पावर आउटपुट 345पीएस/700एनएम है।
2022 हुंडई वेन्यू की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू
हुंडई जून में अपनी सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली है। ऐसे में कुछ डीलरों ने कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। इसका एन-लाइन वेरिएंट भी कैमरे में स्पॉट हो चुका है।
हुंडई सेंट्रो हुई बंद
हुंडई ने सेंट्रो हैचबैक को फिर से भारत में बंद कर दिया है। कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बंद किया है और ग्राहक डीलरशिप पर आखिरी स्टॉक रहने तक इसे खरीद सकते हैं। यह 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध थी जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यह सेगमेंट की इकलौती कार थी जिसमें रियर एसी वेंट्स दिए गए थे।
सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार 2023 में होगी लॉन्च
सिट्रोएन की पेरेंट कंपनी स्टेलांटिस ने अपनी इंडियन स्ट्रेटजी से पर्दा उठाया है। स्टेलांटिस के सीईओ कार्लोस तवारेस ने कंफर्म कि है कि 2023 में भारत में इलेक्ट्रिक कार को पेश किया जाएगा। यह अपकमिंग कार सी3 सब-4 मीटर वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी।