टाटा हैरियर का नया वेरिएंट एक्सजेडएस हुआ लॉन्च, कीमत 20 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मई 16, 2022 05:25 pm । स्तुति । टाटा हैरियर 2019-2023
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
-
नए एक्सजेडएस वेरिएंट की प्राइस 20 लाख रुपये से शुरू है।
-
नए एक्सजेडएस वेरिएंट की प्राइस एक्सजेड वेरिएंट के मुकाबले 1.25 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये ज्यादा है।
-
एक्सजेड वेरिएंट की तुलना में इसमें पैनोरमिक सनरूफ और 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-
इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का अभाव है।
-
हैरियर में 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
टाटा ने हैरियर एसयूवी का नया वेरिएंट एक्सजेडएस भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे हैरियर एसयूवी के लाइनअप में एक्सजेड और टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ के बीच में पोज़िशन किया गया है।
यहां देखें 2022 टाटा हैरियर एक्सजेड और एक्सजेडएस वेरिएंट के बीच प्राइस में अंतर :-
एक्सजेडएस |
एक्सजेड |
अंतर |
एक्सजेडएस - 20 लाख रुपये |
एक्सजेड - 18.75 लाख रुपये |
1.25 लाख रुपये |
एक्सजेडएस डीटी - 20.20 लाख रुपये |
एक्सजेड डीटी - 18.95 लाख रुपये |
1.25 लाख रुपये |
एक्सजेडएस डार्क एडिशन - 20.30 लाख रुपये |
- |
- |
एक्सजेडएएस - 21.30 लाख रुपये |
एक्सजेडए - 20 लाख रुपये |
1.30 लाख रुपये |
एक्सजेडएएस डीटी - 21.50 लाख रुपये |
एक्सजेडए डीटी - 20.25 lलाख रुपये |
1.25 लाख रुपये |
एक्सजेडएएस डार्क एडिशन - 21.60 लाख रुपये |
- |
- |
जैसा कि टेबल से भी देखा जा सकता है नए एक्सजेडएस वेरिएंट की प्राइस एक्सजेड वेरिएंट के मुकाबले 1.25 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये ज्यादा है। वहीं, इसकी प्राइस टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ से 35,000 रुपये कम है। ज्यादा प्राइस पर एक्सजेड+ वेरिएंट में केवल दो अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं।
एक्सजेड वेरिएंट के मुकाबले नए वेरिएंट एक्सजेडएस में पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे एडजस्टेबल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल लंबर सपोर्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और 17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैरियर एक्सजेड+ वेरिएंट की तुलना में इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स का अभाव है।
चूंकि हैरियर एक्सज़ेडएस एक टॉप वेरिएंट ही है, ऐसे में इसमें भी कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में ज़ेनन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वाइपर, हेडलैंप्स, छह एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं।
हैरियर एसयूवी में 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस और 350 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है।
भारत में इस एसयूवी कार की कीमत 14.65 लाख रुपये से 21.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर से है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से भी है।
यह भी पढें :2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 के बीच हैं ये सात बड़े अंतर, आप भी डालिए इन पर एक नज़र
0 out ऑफ 0 found this helpful