पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: नवंबर 23, 2020 09:11 am । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
रेनॉल्ट काइगर कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा: रेनो ने काइगर एसयूवी के प्री-प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी का कहना है कि यह कार 80 प्रतिशत तक अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी ही होगी। कई मामलों में यह कार रेनॉल्ट क्विड की भी याद दिलाती है।
निसान मैग्नाइट लॉन्च डेट कंफर्म: निसान ने अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी के अनुसार भारत में इस कार को 2 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा।
जीप कंपास फेसलिफ्ट से उठा पर्दा: हम कई बार अपकमिंग जीप कंपास फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देख चुके हैं। लेकिन अब कंपनी ने नई कंपास के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने चीन में कंपास 2021 को शोकेस किया है, हालांकि इससे हम समझ सकते हैं कि भारत आने वाली इस अपकमिंग कार में क्या बदलाव देखने को मिल सकते है।
हुंडई की माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र: हुंडई इन दिनों वेन्यू से भी छोटी माइक्रो एसयूवी पर काम कर रही है। हाल ही में इस हुंडई की छोटी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार का कंपेजिरन टाटा एचबीएक्स और महिंद्रा केयूवी100 से होगा।