पिछले सप्ताह कैसा रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल, जानिए इस वीकली राउंडअप में
हुंडई आई20 प्राइस कंपेरिजन: भारत में पिछले सप्ताह हुंडई आई20 के थर्ड जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है। इसका डिजाइन काफी बदल गया है और अब इसमें ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ ज्यादा फीचर्स भी दे दिए गए हैं। इस प्रीमियम हैचबैक के अपडेट होने के बाद इसकी कीमत भी अब पहले से बढ़ गई है। ऐसे में यदि आप इसे लेने का मन बना रहे हैं तो यहां क्लिक कर जान लीजिए के इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के कंपेरिजन में ये कितनी महंगी या सस्ती पड़ने वाली है।
महिंद्रा थार की डिलीवरी शुरू: महीने भर बाद महिंद्रा ने अपनी थार एसयूवी की डिलीवरी ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दी है। ऐसे में आप भी यहां क्लिक कर जान सकते हैं कि इसे कितनी मिली है बुकिंग और कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड
निसान मैग्नाइट के वेरिएंट्स की जानकारी से उठा पर्दा: निसान की माइक्रो एसयूवी मैग्नाइट को भारत में 2021 की शुरूआत तक लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इसकी वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट से पर्दा उठाया गया है जिसे आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।
टाटा ने लॉन्च किया हैरियर का केमो एडिशन: टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी का केमो नाम से नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। क्या कुछ खास है इस नए एडिशन में यहां क्लिक कर डालिए एक नजर
होंडा अमेज और डब्ल्यूआर-वी के एक्सक्लूसिव एडिशन हुए लॉन्च: होंडा ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए सब-4 मीटर सेडान अमेज और सब-4 मीटर क्रॉसओवर डब्ल्यूआर-वी के नए स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। यहां क्लिक कर इन एडिशन के बारे में आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।