पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: दिसंबर 07, 2020 10:23 am । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
निसान मैग्नाइट लॉन्च: सब-4 मीटर एसयूवी कार निसान मैग्नाइट लॉन्च हो गई है। इसे कंपनी ने काफी अग्रेसिव प्राइस रेंज पर पेश किया है। सेगमेंट में इसकी टक्कर टॉप सेलिंग कार किया सोनेट से है। यहां देखिए किया सोनेट और निसान मैग्नाइट में से कौनसी कार रहेगी बेहतर।
महिंद्रा थार की प्राइस में इजाफा: महिंद्रा ने थार की कीमत में इजाफा करने का फैसला लिया है। कंपनी के अनुसार एक दिसंबर से होने वाली सभी बुकिंग पर नई कीमतें मान्य होंगी।
रेनॉल्ट क्विड क्रैश टेस्ट: ग्लोबल एनकैप ने साउथ अफ्रीका में बिकने वाली रेनॉल्ट क्विड का क्रैश किया है, जिसमें व्यस्क और चाइल्ड पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसका स्कोर ठीक-ठाक रहा है। यहां देखिए रेनॉल्ट क्विड कितनी सुरक्षित है।
सिट्रॉएन सब-4 मीटर एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर: सिट्रॉएन की सब-4 मीटर एसयूवी कार को एक बार फिर भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इस कार को 2021 के आखिर के तक लॉन्च किया जा सकता है। यहां देखिए इस अपकमिंग सिट्रॉएन कार की फोटोज और इसमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारी।
0 out ऑफ 0 found this helpful