पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज

प्रकाशित: अगस्त 04, 2020 10:15 am । सोनूकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 418 Views
  • Write a कमेंट

लॉकडाउन के चलते ठप्प पड़ चुके बिजनेस और देश की अर्थव्यवस्था अब फिर से पटरी पर लौटने लग गई है। इसी के साथ भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अब लोगों की फिर से दिलचस्पी दिखाई देने लगी है और धीरे-धीरे कार कंपनियों की सेल्स भी बढ़ने लगी हैं। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की ऑटोमोबाइल खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप 5 कार न्यूजः-

किया सॉनेट के स्केच जारी: किया मोटर्स ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट के स्केच जारी कर दिए हैं, इसके प्रोडक्शन मॉडल को 7 अगस्त को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। तो क्या खासियतें समाई होंगी किया सॉनेट में, जानिए यहां।

व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी: सरकार को 15 साल से पुराने वाहनों को लेकर स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा किए लगभग सालभर बीत चुका है। तब से लेकर काफी कुछ अपडेशन के बाद भी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए किसी भी अंतिम दिशा-निर्देश की घोषणा नहीं की है। इस विलंब को लेकर अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सरकार के समक्ष सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल: मारुति जल्द ही एस-क्रॉस का बीएस6 पेट्रोल वर्जन लॉन्च करने वाली है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कार के वेरिएंट और कलर ऑप्शन से जुड़ी जानकारियां सामने आ गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

जीप कंपास नाइट ईगल लॉन्च: जीप ने पिछले सप्ताह कंपास एसयूवी को स्पेशल एडिशन नाइट ईगल लॉन्च किया था। यह एक लिमिटेड वर्जन है यानी देश में इसकी सीमित ही यूनिट बेची जाएगी। क्या खासियतें समाई हैं जीप कंपास नाइट ईगल में, जानिए यहां

अनलॉक 3.0: सरकार ने अनलॉक 3.0 को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब आपको यात्रा का प्लान बनाते समय किन बातों को ध्यान रखना चाहिए, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience