पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: फरवरी 01, 2021 10:19 am । सोनू । टाटा सफारी 2021-2023
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट लॉन्च: जीप इंडिया ने पिछले सप्ताह फेसलिफ्ट कंपास को भारत को लॉन्च किया था। इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया गया है। जीप कंपास के इंटीरियर को सबसे ज्यादा अपडेट किया गया है। इसमें पहले वाले ही 2.0 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
2021 टाटा सफारी से उठा पर्दा: टाटा ने तीसरी जनरेशन की सफारी कार से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी कीमत को छोड़कर बाकी सारी जानकारी साझा कर दी है। यह हैरियर एसयूवी का ही थ्री-रो वर्जन है जिसे सफारी नाम दिया गया है। इसमें हैरियर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 170 पीएस की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन भी इसमें हैरियर कार वाले ही दिए जाएंगे।
रेनो काइगर से उठा पर्दा: रेनो ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसके साइज, हाइलाइट फीचर और इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की है। यहां देखिए रेनॉल्ट काइगर में क्या मिलेगा खास।
स्कोडा ने दिखाई कुशाक की झलक : स्कोडा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक की झलक दिखाई है। कंपनी ने इसके प्रोटोटायप मॉडल को दिखाया है और इसे भी कवर से ढ़क रखा था। इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और हाइलाइट फीचर की जानकारी अभी मिलना बाकी है। यहां देखिए स्कोडा कुशाक की लॉन्च डेट की जानकारी।
सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस का प्रोडक्शन मॉडल हुआ तैयार: सिट्रॉएन, सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ भारत के कार बाजार में एंट्री करने जा रही है। कंपनी इस कार को भारत में मार्च 2021 तक लॉन्च करेगी लेकिन उससे कंपनी ने सी5 एयरक्रॉस का प्रोडक्शन मॉडल तैयार कर लिया है। यह एक प्रीमियम मिड-साइज एसयूवी कार होगी जिसकी कीमत 30 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
टेस्ला मॉडल एक्स फेसलिफ्ट: टेस्ला ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मॉडल एक्स का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने मॉडल एक्स के परफॉर्मेंस वेरिएंट की जगह अब नया प्लेड वेरिएंट पेश किया है जो पहले से ज्यादा पावरफुल होने के साथ इसकी रेंज भी ज्यादा है।
0 out ऑफ 0 found this helpful