• English
  • Login / Register

रेनो काइगर से उठा पर्दा, निसान मैग्नाइट और किया सोनेट को टक्कर देगी ये कार

प्रकाशित: जनवरी 28, 2021 03:53 pm । सोनूरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 3K Views
  • Write a कमेंट
  • सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में रेनो काइगर नौवीं कार होगी।
  • इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड इंजन का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस 5 सीटर कार में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्टम मिलेगा।
  • भारत में रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 6 लाख से 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

रेनो ने काइगर एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। यह देश में कंपनी की पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार होगी। इसका डिजाइन कॉन्सेप्ट के काफी करीब है। 

रेनो काइगर (Renault Kiger) में ट्रिपल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और पतले एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। साइड से यह कार छोटी लगती है। टॉप से देखने पर इसकी रूफलाइन किसी कूपे कार वाला फील देती है। इसमें पीछे की तरफ ज्यादा झुकी हुई रियर विंडस्क्रीन के चलते कूपे कार वाला फील मिलता है। कंपनी ने इसके फेंडर पर ब्लैक बॉडी क्लेडिंग का इस्तेमाल किया है। इसका ग्रांड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है जो भारतीय सड़कों के हिसाब से काफी अच्छा है। पीछे की तरफ इसमें सी-शेप एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। कुल मिलाकर रेनॉल्ट काइगर काफी मॉडर्न कार लग रही है।

इसके इंटीरियर में ड्यूल-टोन बैज और ब्लैक कलर का इस्तेमाल हुआ है। छोटा-मोटा सामान रखने के लिए इसके केबिन में 25 लीटर का स्पेस दिया गया है, वहीं इसका बूट स्पेस 405 लीटर है जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसमें पीएम 2.5 एयर फिल्टर दिया गया है जिससे कार के केबिन में फ्रैश हवा की कमी नहीं रहेगी। इन सब के अलावा कंपनी इसमें कुछ अतिरिक्त पैकेज की भी पेशकश करेगी जिनमें से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर अपनी कार में लगवा सकेंगे।

रेनो काइगर को निसान मैग्नाइट वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसमें इंजन भी मैग्नाइट वाले ही दिए जाएंगे। यह अपकमिंग कार केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (100पीएस/160एनएम) का ऑप्शन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन भी मिल सकता है। हालांकि सीवीटी के साथ इसका इंजन 152 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। रेनो काइगर में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड मिलेंगे।

पैसेंजर कंफर्ट के लिए कंपनी ने इस 5 सीटर कार में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग समेत वे सभी जरूरी फीचर भी मिलेंगे जो आज के समय रोजमर्रा के हिसाब से काफी जरूरी हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस रेनो कार में छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल डायनामिक कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे।

भारत में रेनो काइगर को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा और यहां इसकी कीमत 6 लाख से 10.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सब फोर एसयूवी सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, किया सोनेट कार, मारुति विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और निसान मैग्नाइट से होगा।

यह भी पढ़ें : ये हैं 2020 की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 20 कारें

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience