• English
  • Login / Register

2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 28, 2021 10:50 am | सोनू | जीप कंपास 2017-2021

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

2021 Jeep Compass

जीप कंपास (jeep compass) का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर के साथ पेश किया है। नई कंपास की कीमत 16.99 लाख से 28.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह पहले से करीब 4 लाख रुपये तक महंगी हो गई है।

यहां देखिए 2021 जीप कंपास की प्राइस लिस्टः-

कंपास पेट्रोल

 

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

स्पोर्ट्स

16.49 लाख रुपये (स्पोर्ट्स प्लस)

16.99 लाख रुपये

50,000

स्पोर्ट्स एटी

-----

19.49 लाख रुपये

 

लॉन्गीट्यूड (ओ) डीसीटीीटी

19.69 लाख रुपये

21.29 लाख रुपये

60,000

लिमिटेड (डीसीटीडीसीटी

-----

23.29 लाख रुपये

 

लिमिटेडडीसीटीलस डीसीटी

21.92 लाख रुपये

-----

 

मॉडल एस

-----

25.29 लाख रुपये

 

कंपास डीजल

 

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

स्पोर्ट्स

17.99 लाख रुपये (स्पोर्ट्स प्लस)

18.69 लाख रुपये

70,000

लॉन्गीट्यूड

19.40 लाख रुपये

----

 

लॉन्गीट्यूड(ओ)

20.30 लाख रुपये (लॉन्गीट्यूड प्लस)

20.49 लाख रुपये

19,000

लॉन्गीट्यूड 4x4 एटी

21.96 लाख रुपये

------

 

लिमिटेड (ओ)

22.43 लाख रुपये (लिमिटेड प्लस)

22.49 लाख रुपये

6,000

लॉन्गीट्यूड प्लस 4x4 एटी

22.86 लाख रुपये

-----

 

लिमिटेड प्लस 4x4 एमटी

24.21 लाख रुपये

-----

 

मॉडल एस एमटी

-----

24.49 लाख रुपये

 

लिमिटेड प्लस 4x4 एटी

24.99 लाख रुपये

-----

 

लिमिटेड (ओ) एटी

-----

26.29 लाख रुपये

 

मॉडल एस एटी

----

28.29 लाख रुपये

 

जीप इंडिया ने कंपास गाड़ी का नया टॉप वेरिएंट ‘मॉडल एस’ भी लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने इसका एनिवर्सरी एडिशन भी उतारा है। यह कार चार वेरिएंटः स्पोर्ट, लॉन्गीट्यूड ऑप्शन, लिमिटेड (ओ) और मॉडल एस में उपलब्ध है। इसका लिमिटेड-रन एनिवर्सरी एडिशन तीन ऑप्शन टर्बो पेट्रोल-डीसीटी, डीजल-एमटी और डीजल-एटी में मिलेगा।

एनिर्वसरी एडिशन

कीमत

2.0 डीजल एमटी

22.96 लाख रुपये

1.4 टर्बो डीसीटी 

23.76 लाख रुपये

2.0 डीजल एटी

26.76 लाख रुपये

2021 Jeep compass
2021 Jeep COmpass

फेसलिफ्ट जीप कंपास के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों जगह कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं। इसमें नई ग्लोसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, पहले से ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बंपर, पतले एलईडी हेडलैंप, नई एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं। इसके अलॉय व्हील और साइड प्रोफाइल का डिजाइन पहले जैसा ही है। वहीं पीछे की तरफ भी कोई कॉस्मेटिक अपडेट नहीं हुए हैं। 

इसके एनिवर्सरी एडिशन में ड्यूल-टोन ब्लैक रूफ, ब्लैक मिरर, ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और 18 इंच गार्निश क्रिस्टल अलॉय व्हील दिए गए हैं। रेगुलर जीप कंपास और इसका एनिवर्सरी एडिशन दोनों मॉडल कुल सात कलर टेक्नो मैटेलिक ग्रीन (नया), गैलेक्सी ब्लू (नया), एग्जोटिका रेड, ब्राइट व्हाइट (नया), मिनिमल ग्रे और मेंगेसिया ग्रे में उपलब्ध है। 

कंपनी ने इसके केबिन में भी अपडेट किए हैं और इसका डैशबोर्ड लेआउट पूरी तरह से नया है। इसमें ग्लोसी ब्लैक इनसर्ट दिया गया है। नई कंपास में जीप का नया यूकनेक्ट 5 सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1 इंच फ्लोटिग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फुली डिजिटल 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट पेनल, वायरलेस चार्जिंग पैड, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रोल-ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : जीप 2022 तक भारत में लाॅन्च करेगी एक फुल साइज एसयूवी, टोयोटा फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर

फेसलिफ्ट जीप कंपास 2021 में पहले वाले ही 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसका पेट्रोल इंजन 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 170पीएस/350एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। यह कार टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। 

जीप कंपास 2021 का कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा हैरियर और हुंडई ट्यूसॉन से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में फॉक्सवैगन टिग्वॉन 2021 और स्कोडा कारॉक पेट्रोल की भी एंट्री होने वाली है।

यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience