बीवाईडी सीलियन 7 ईवी से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा, मार्च 2025 तक हो सकती है लान्च
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी में 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है
-
इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, फ्लश-डोर हैंडल और 19-इंच अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
-
केबिन में अपमार्केट डैशबोर्ड के साथ व्हाइट लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
-
इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसे रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है।
-
इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी भारत में कंपनी की चौथी कार है जिससे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठा है। यह इलेक्ट्रिक कार अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब कंपनी ने कंफर्म किया है भारत में इसे मार्च 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। बीवायडी सीलियन 7 ईवी की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी 7 मार्च 2025 से मिलेगी। यहां देखिए बीवाईडी सिलियन 7 इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलेगा:
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी: एक्सटीरियर
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी में सील ईवी जैसे ही हेडलाइट यूनीट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्रंट बंपर पर अग्रेसिव कट और क्रीज लाइन, और नीचे वाले पोर्शन रपर ब्लैक कलर फिनिश दी गई है।
राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं बड़े 20-इंच व्हील को ऑप्शनल रखा गया है। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल और व्हील आर्क के ऊपर ब्लैक रग्ड क्लेडिंग दी गई है जो कार की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। इसमें टेपर्ड रूफलाइन दी गई है जो इसे एसयूवी-कूपे लुक देती है।
पीछे की तरफ पिक्सल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है। इसके पीछे वाले बंपर पर भी ब्लैक पोर्शन दिया गया है जिस पर रियर फॉग लैंप्स पोजिशन किए गए हैं, जो एसयूवी को ज्यादा दमदार लुक देते हैं।
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी: साइज
लंबाई |
4,830 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,925 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,620 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,930 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
520 लीटर |
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी: केबिन
सीलियन 7 ईवी के केबिन में हीटेड ग्रिप्स के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिस पर ऑडियो और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें एक ग्लॉसी ब्लैक पैनल दिया गया है जो डैशबोर्ड पर एक एसी वेंट्स से दूसरे एसी वेंट्स तक जा रहा है और बीच में 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन दी गई है।
इसके सेंटर कंसोल पर ड्राइव सिलेक्टर नोब, ड्राइव व टेरेन मोड के लिए बटन, और दो कपहोल्डर दिए गए हैं। यह सेंटर कंसोल पीछे तक जा रहा है ऐसे में यह फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए सेंटर आर्मरेस्ट का भी काम करता है।
इसकी सीटों पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री और सभी सीटों के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है। पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स और सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है।
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी: फीचर और सेफ्टी
बीवाईडी सीलियन 7 की फीचर लिस्ट में रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है। इसकी फ्रंट सीटें हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ दी गई है जिन्हें इलेक्ट्रिक एडजस्ट भी किया जा सकता है। इनके अलावा ड्यूल-जोन ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फीचर भी दिया गया है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और रियर कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: बीवाईडी यांगवांग यू8 एसयूवी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी: बैटरी पैक, परफॉर्मेंस और रेंज
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सीलियन 7 इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन, और सिंगल व ड्यूल-मोटर सेटअप का विकल्प दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
वेरिएंट |
प्रीमियम |
परफॉर्मेंस |
बैटरी पैक |
82.56 केडब्ल्यूएच |
82.56 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
2 |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
पावर |
313 पीएस |
530 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
690 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
567 किलोमीटर |
542 किलोमीटर |
सीलियन 7 ईवी डीसी फास्ट चार्जर से 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी: प्राइस और कंपेरिजन
बीवाईडी सीलियन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा।
यह भी पढ़ें: बीवायडी सीलियन 6 ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
बीवाईडी sealion 7 पर अपना कमेंट लिखें
People are interested in 6-7 seater cars. All companies are doing big mistake to understand people. Everyone wants third row folding option. Mostly family have 2+2+2 (husband wife+ kids+parents).