• English
  • Login / Register

बीवायडी सीलियन 6 ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 01:16 pm । भानु

  • 272 Views
  • Write a कमेंट

BYD Sealion 6

बीवायडी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में सीलियन 6 प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी को शोकेस किया है। बीवायडी की ओर से अभी ये कंफर्म किया जाना बाकी है कि सीलियन 6 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। मगर ये कार अगर भारत में लॉन्च होती है तो ये इस चाइनीज कारमेकर की पहली प्लग इन हाइब्रिड कार होगी। क्या कुछ खास दिया गया है बीवायडी सीलियन 6 में,ये आप जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

बीवायडी सीलियन 6 कार का फ्रंट डिजाअइन बीवायडी सील जैसा नजर आ रहा है जिसमें सी शेप्ड एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। हालांकि, इसमें हॉरिजॉन्टल स्लैट्स और क्रोम सराउंड्स के साथ अलग डिजाइन का बंपर भी दिया गया है। इसके बंपर के लोअर पोर्शन में को ब्लैक फिनिशिंग दी गई है जिसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 19 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स, विंडोज पर क्रोम सराउंड्स और सिल्वर रूफ रेल्स दी गई है। 

सीलियन 6 की बॉडी का डिजाइन कर्वी है और इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट के नीचे ब्लैक ट्रिम दी गई है। फ्रंट की तरह यहां भी रियर बंपर के लोअर पोर्शन पर सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। 

फीचर्स और सेफ्टी

बीवायडी सीलियन में 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाली 15.6 इंच का रोटेटेबल टचस्क्रीन और 10-स्पीकर इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक डिजिटल चाबी, की लेस एंट्री और की लेस स्टार्ट, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ और ड्युअल वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी​ दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इसके ग्लोबल-मॉडल में 7 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत  कॉलिजन मिटिगेशन असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

बीवायडी सीलियन 6 कार को इंटरनेशनल मार्केट में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है और दोनों ही प्लग इन हाइब्रिड सेटअप से लैस है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

वेरिएंट 

डायनैमिक

प्रीमियम

इंजन 

1.5-लीटर प्लग-इन-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन

1.5-लीटर प्लग-इन-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन

पावर 

217.5 पीएस 

323.5 पीएस

ड्राइवट्रेन

फ्रंट व्हील ड्राइव

ऑल व्हील ड्राइव

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience