Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीवाईडी एटो 3 Vs एमजी जेडएस ईवी Vs हुंडई कोना इलेक्ट्रिक- रेंज,स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कंपेरिजन

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2022 07:07 pm । भानुहुंडई कोना


बीवाईडी ने एटो3 प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी से भारत में पर्दा उठा दिया है जो देश में कंपनी का दूसरा मॉडल है। इसकी प्राइस से दिसंबर में पर्दा उठाया जाएगा और जनवरी 2023 से कंपनी इसकी डिलीवरी देना शुरू करेगी। बड़ी बैट्री और एक्सट्रा फीचर्स के चलते भारत में ये हुंडई कोना ईवी और एमजी जेडएस ईवी का प्रीमियम विकल्प बनेगी।

अब डालिए नजर इन तीनों कारों के इस शॉर्ट कंपेरिजन पर:

स्पेसिफिकेशन


स्पेसिफिकेशन

एटो 3

जेडएस ईवी

कोना इलेक्ट्रिक

बैटरी कैपेसिटी

60.48 केडब्ल्यूएच

50.3 केडब्ल्यूएच

39.2 केडब्ल्यूएच

दावाकृत रेंज

521 किलोमीटर

461 किलोमीटर

452 किलोमीटर

पावर

204 पीएस

176 पीएस

136 पीएस

टॉर्क

310 एनएम

280 एनएम

395 एनएम

0-100 किमी/घंटा

7.3 सेकंड

8.5 सेकंड

9.7 सेकंड

इन तीनों कारों में से एटो 3 का बैट्री पैक सबसे बड़ा है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 521 किलोमीटर है। जेडएस ईवी और कोना ईवी के मुकाबले इसकी रेंज 60 से 70 किलोमीटर ज्यादा है। परफॉर्मेंस फिगर की भी बात करें तो यहां एटो 3 सबसे पावरफुल और सबसे फुर्तिली इलेक्ट्रिक कार है। हालांकि कोना ईवी का टॉर्क आउटपुट सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक Vs टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स Vs हुंडई कोना ईवी Vs एमजी जेडएस ईवी : रेंज और स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

कौनसी कार सबसे तेज होती है चार्ज?


चार्जिंग टाइम

एटो 3

जेडएस ईवी

कोना इलेक्ट्रिक

डीसी फास्ट चार्जर (0-80 प्रतिशत)

50 मिनट (80केडब्ल्यू चार्जर)

60 मिनट (50केडब्ल्यू चार्जर)

57 मिनट (50केडब्ल्यू चार्जर)

7.2केडब्ल्यू एसी चार्जर (0-100 प्रतिशत)

लगभग 10 घंटे

8.5 से 9 घंटे

6 घंटे 10 मिनट

एटो 3 इलेक्ट्रिक को 80 केडब्ल्यू की पावर से चार्ज किया जा सकता है जहां ये 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। जेडएस ईवी और कोना ईवी 50 केडब्लयू फास्ट चार्जिंग से चार्ज हो जाती है जहां इन्हें 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में क्रमश: 60 मिनटर और 57 मिनट का समय लगता है। 7.2 केडब्ल्यू के वॉलबॉक्स चार्जर से कोना इलेक्ट्रिक को कम समय लगता है क्योंकि इसमें छोटा बैट्री पैक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत में अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें

किस एसयूवी का साइज सबसे ज्यादा बड़ा?

डायमेंशन

एटो 3

जेडएस ईवी

कोना इलेक्ट्रिक

लंबाई

4455 मिलीमीटर

4323 मिलीमीटर

4180 मिलीमीटर

चौड़ाई

1875 मिलीमीटर

1809 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1615 मिलीमीटर

1649 मिलीमीटर

1570 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2720 मिलीमीटर

2585 मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

इन तीनों कारों में से एटो 3 ईवी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार है जो जेडएस ईवी और कोना ईवी से क्रमश: 130 मिलीमीटर और 275 मिलीमीटर लंबी है।

यह भी पढ़ें: भारत में इलेक्ट्रिक कारें

कौनसी कार है ज्यादा फीचर लोडेड?

फीचर्स

एटो 3

जेडएस ईवी

कोना इलेक्ट्रिक

हाइलाइट्स

  • फुल एलईडी लाइटिंग

  • 18-इंच अलॉय व्हील्स

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • पावर्ड और हीटेड फ्रंट सीट्स

  • 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले

  • वायरलेस फोन चार्जिंग

  • सात एयरबैग

  • 360 डिग्री कैमरा

  • टीपीएमएस

  • ईएसपी

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • एडीएएस

  • फुल एलईडी लाइटिंग

  • 17-इंच अलॉय

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • पावर्ड ड्राइवर सीट

  • ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर

  • वायरलेस चार्जिंग

  • 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले

  • छह एयरबैग्स

  • 360-डिग्री कैमरा

  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (केवल चुनिंदा फीचर्स)

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • एलईडी हेडलैम्प्स

  • 17-इंच अलॉय

  • फ्रंट हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स

  • पावर्ड ड्राइवर सीट

  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • पैडल शिफ्टर्स

  • वायरलेस फोन चार्जिंग

  • छह एयरबैग

  • ईएससी

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • ऑटोमैटिक हेडलैंप

फीचर्स के मोर्चे पर तीनों एसयूवी कारें ही काफी एडवांस्ड हैं जिनमें प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। एटो 3 में 12.8 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जिसका साइज जेडएस और कोना ईवी में दी गई यूनिट से ज्यादा बड़ा है। एटो 3 और जेडएस ईवी में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया गया है।

जेडएस ईवी में दिए गए एडीएएस ​के तहत ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन,लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। एटो में दिए गए सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग,लेन डिपार्चर असिस्टम और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की प्राइस अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। कंपेरिजन में मौजूद जेडएस ईवी की कीमत 22.58 लाख रुपये से लेकर 26.50 लाख रुपये के बीच है। वहीं कोना ईवी की कीमत 23.84 लाख रुपये से लेकर 24.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2367 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत