बीवायडी अट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, अक्टूबर तक होगी लॉन्च
बीवाईडी की यह भारत में दूसरी कार होगी जिसका कंपेरिजन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा।
- बीवायडी अट्टो 3 को पैनोरमिक सनरूफ और एडीएस टेक्नोलॉजी के साथ देखा गया है।
- इसमें 50 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 345 किलोमीटर हो सकती है।
- अट्टो 3 ईवी को कंपनी के चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जा सकता है। भारत में इसकी प्राइस 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
बीवायडी इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार अट्टो 3 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को चेन्नई की सड़कों पर बिना कवर से ढके टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है।
अट्टो 3 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए पहले से उपलब्ध है। यह गाड़ी बीवायडी के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बेस्ड है। कंपनी ने अपनी कारों को ज्यादा अफोर्डेबल बनाने के लिए चेन्नई में प्लांट सेटअप करने की भी घोषणा की है, जहां कारों की लोकल मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी।
कंपनी ने अट्टो 3 भारतीय वर्जन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है। अनुमान है कि इस अपकमिंग ईवी में दो बैटरी पैक्स 50 केडब्ल्यूएच और 60 केडब्ल्यूएच की चॉइस दी जा सकती है। इन बैटरी पैक्स के साथ यह कार क्रमशः 345 किलोमीटर और 420 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 204 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
अट्टो 3 एक प्रीमियम कार होगी जिसमें पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसके अलावा इसमें 12.8 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, सात एयरबैग, कीलेस एंट्री और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
भारत में इस अपकमिंग ईवी की प्राइस 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगा।
यह भी पढ़ें : इस फेस्टिव सीजन पर लॉन्च होंगी ये टॉप 5 अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट