Login or Register for best CarDekho experience
Login

खरीदनी है टाटा टियागो, लॉन्चिंग से पहले जानें इसकी कुछ खास बातें

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2016 01:28 pm । raunak

कई बार लॉन्च टलने और नाम बदलने के बाद आखिरकार टाटा टियागो लॉन्चिंग के लिए तैयार है। टाटा कैंप की ये नई कार 6 अप्रैल को लॉन्च होगी। पहले इसे ज़ीका नाम दिया गया था, लेकिन बाद में बदलकर टियागो किया गया। नाम में बदलाव ‘जीका' वायरस के चलते हुआ। अगर आप भी टाटा टियागो को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां हम लाए हैं इस कार से जुड़ी कुछ खास और अहम जानकारियां, जो इस कार को खरीदने के आपके फैसले को थोड़ा और आसान बनाने में मददगार साबित होंगी...

फीचर्स

बी-सेगमेंट की हैचबैक कारों की तुलना में टियागो सबसे ज्यादा फीचर्स लेकर आ रही है। इसमें काफी ऐसे फीचर्स हैं जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। इसमें 8-स्पीकर वाला हारमन का इंफोटेंमेंट सिस्टम है, जो ज्यूक एप और नेविगेशन एप को सपोर्ट करता है। ज्यूक एप से ड्राइवर-पैसेंजर अपने-अपने फोन की प्ले लिस्ट से गाने बजा सकते हैं। नेविगेशन एप रास्ते की जानकारी देता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बड़ी एमआईडी (मल्टी इंफॉरमेशन डिस्प्ले) दी गई है। इसके अलावा टियागो में सिटी और ईको ड्राइविंग मोड भी मिलेंगे है।

अब आते हैं सेफ्टी फीचर्स पर। कार में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और सीएससी (कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये सारे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे या नहीं। माना जा रहा है कि ये फीचर्स कार के बेस वेरिएंट से ही ऑप्शनल तौर पर मिल सकते हैं, क्योंकि दूसरी कंपनियां भी कुछ सेफ्टी फीचर्स बेस वेरिएंट से ही ऑप्शनल तौर पर दे रही हैं।

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा टियागो में नया रेवोट्रॉन पेट्रोल और रेवोटॉर्क डीज़ल इंजन मिलेगा। डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन आएगा, जो 69 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन आएगा। यह 83 बीएचपी की ताकत और 114 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे। संभावना है कि भविष्य में इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।

डिजायन

टाटा टियागो को ‘इंपैक्ट' डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। इसी डिजायन पर टाटा की आने वाली काईट-5 कॉम्पैक्ट सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को भी तैयार किया जाएगा। टियागो अब तक आई टाटा कारों से अलग नज़र आती है। इसका इंटीरियर आकर्षक और नयापन लिए हुए है।

केबिन को मॉर्डन लुक दिया गया है। केबिन में बॉडी कलर से मिलते-जुलते पैलेट्स भी मिलेंगे।

कार को देखकर पक्के तौर पर यह कहा सकता है कि टाटा ने इसे तैयार करने में कड़ी मेहनत की है। टाटा ने जेस्ट और बोल्ट से कारों में जो नयापन लाने की शुरुआत की है उसे टियागो से और मजबूती मिलेगी। बात चाहे इंजन की हो, डिजायन की हो या फिर फीचर्स की टाटा ने हर जगह नयापन लाने पर खासा ध्यान दिया है।

टाटा टियागो का फर्स्ट ड्राइव वीडियो देखें

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सनः हर मामले में अलग है ये कार

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत