Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस महीने टोयोटा डीजल कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान? जानिए कितना करना पड़ेगा इंतजार

संशोधित: मार्च 08, 2024 02:21 pm | सोनू | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा पिकअप ट्रक की डिलीवरी सबसे जल्दी मिल रही है जबकि इनोवा क्रिस्टा को घर लाने के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा

  • फॉर्च्यूनर और हाइलक्स में 2.8-लीटर डीजल इंजन, ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ दिया गया है।

  • इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन, रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ मिलता है।

  • इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से 26.30 लाख रुपये के बीच है।

  • फॉर्च्यूनर की प्राइस 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये के बीच है।

  • हाइलक्स की कीमत 30.40 लाख रुपये से शुरू होती है और 37.90 लाख रुपये तक जाती है।

टोयोटा शायद एकमात्र मास मार्केट कार ब्रांड है जो भारत में बड़े डीजल इंजन की पेशकश कर रहा है। ये डीजल इंजन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा हाइलक्स पिकअप में मिलते हैं। अगर आप मार्च 2024 में टोयोटा डीजल कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो यहां देखिए आपको गाड़ी की डिलीवरी के लिए कितना करना पड़ेगा इंतजारः

मॉडल के अनुसार वेरिएंट पीरियड

मॉडल

वेटिंग पीरियड*

इनावा क्रिस्टा

करीब 6 महीने

फॉर्च्यूनर

करीब 2 महीने

हाइलक्स

करीब 1 महीना

*वेटिंग पीरियड का अनुमान बुकिंग कराने के समय से लगाया जाता है

ऊपर बताए तीनों मॉडल्स में से हाइलक्स को सबसे जल्दी घर लाया जा सकता है, जबकि इनोवा क्रिस्टा को घर लाने के लिए आपको करीब 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। यह डीजल इंजन वाली टोयोटा कार का औसत वेटिंग पीरियड है, इसलिए आप सही समय जानने के लिए नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर संपर्क करें।

डीजल पावरट्रेन डीटेल्स

इनोवा क्रिस्टा

स्पेसिफिकेशन

2.4-लीटर डीजल

पावर

150 पीएस

टॉर्क

343 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

इनोवा क्रिस्टा में इंजन के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जबकि इसके नए वर्जन इनोवा हाईक्रॉस में पेट्रोल-सीवीटी और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है।

फॉर्न्यूनर/हाइलक्स

स्पेसिफिकेशन

2.8-लीटर डीजल

पावर

204 पीएस

टॉर्क

420 एनएम, 500 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

फॉर्च्यूनर डीजल में रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिलता है। यहां तक कि फॉर्च्यूनर लेजेंडर में भी रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। हाइलक्स में केवल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।

यह भी पढ़ें: नई फोर्ड एवरेस्ट (एंडेवर) कैमरे में हुई कैद, क्या फिर भारत में लॉन्च होगी ये एसयूवी कार?

प्राइस और कंपेरिजन

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी की कीमत 19.99 लाख रुपये से 26.30 लाख रुपये के बीच है, जबकि फॉर्च्यूनर की प्राइस 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये के बीच है। टोयोटा हाइलक्स की कीमत 30.40 लाख रुपये से शुरू होती है और 37.90 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

इनोवा क्रिस्टा को मारुति अर्टिगा और किया कैरेंस से प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है, वहीं फॉर्च्यूनर का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक और जीप मेरिडियन से है। हाइलक्स को इसुजु वी-क्रॉस के ऊपर पोजिशन किया गया है।

यह भी देखेंः फॉर्च्यूनर कार प्राइस ऑन रोड

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1011 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत