• English
  • Login / Register

दिसंबर में होंडा की कारों पर पाएं 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: दिसंबर 02, 2021 06:34 pm । स्तुतिहोंडा सिटी 2020-2023

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

  • जैज़ कार पर 35,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

  • डब्ल्यूआर-वी और अमेज़ कार पर क्रमशः 28,000 रुपये और 15,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

  • चौथी जनरेशन की होंडा सिटी कार पर 22,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

होंडा साल के आखिरी महीने में ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। इस महीने कंपनी अपनी कारों पर 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। यहां देखें पूरी डिटेल:-

होंडा सिटी

डिस्काउंट

अमाउंट

नकद डिस्काउंट/ फ्री एसेसरीज़

7,500 रुपये तक / 8,108 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये  

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

8,000 रुपये  

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये  

एक्सचेंज डिस्काउंट

15,000 रुपये  

कुल

45,108 रुपये तक

होंडा अपनी सिटी कार पर 7,500 रुपये के नकद डिस्काउंट और 8,108 रुपये की मुफ्त एसेसरीज़ दे रही है।

आप इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।  

भारत में होंडा सिटी की प्राइस 11.16 लाख रुपये से 15.11 लाख रुपये के बीच है।

चौथी जनरेशन की होंडा सिटी 

डिस्काउंट

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

8,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

कुल

22,000 रुपये तक

चौथी जनरेशन की होंडा सिटी पर 22,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

इस कार पर कोई भी नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और फ्री एसेसरीज़ नहीं दी जा रही है।

चौथी जनरेशन सिटी की प्राइस 9.29 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी 

डिस्काउंट

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस  

  9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट  

4,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

एक्सचेंज डिस्काउंट

0,000 रुपये

कुल   

28,000 रुपये तक

ऊपर दिए गए ऑफर्स केवल पेट्रोल वेरिएंट पर ही दिए जा रहे हैं। डब्ल्यूआर-वी डीजल वेरिएंट पर कोई भी फायदे नहीं मिल रहे हैं।

इस कार पर कोई भी नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज़ नहीं दी जा रहा है, लेकिन इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट जरूर मिल रहा है।

इस क्रॉसओवर कार की कीमत 8.76 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये के बीच है।

होंडा अमेज़  

डिस्काउंट

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

6,000  रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000  रुपये

लॉयल्टी बोनस

5,000  रुपये

कुल    

15,000  रुपये तक

अमेज़ पर कोई भी नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।    

इस माह इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार पर सबसे कम बचत की जा सकेगी।

भारत में इस गाड़ी की प्राइस 6.32 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये के बीच है।  

होंडा जैज़ 

डिस्काउंट

अमाउंट

नकद डिस्काउंट/ फ्री एसेसरीज़

10,000 रुपये तक / 12,147 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये  

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये  

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये  

एक्सचेंज डिस्काउंट

5,000 रुपये  

कुल

35,147 रुपये तक

होंडा जैज़ पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।  

यदि आप नकद डिस्काउंट नहीं चाहते हैं तो ऐसे में फ्री एसेसरीज़ भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस हैचबैक कार की प्राइस 7.65 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये के बीच है।  

सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

नोट : यह सभी ऑफर्स आपके शहर और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग अलग हो सकते हैं, ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।   

यह भी पढ़ें : मारुति ईको में अब ड्यूल एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड, प्राइस में 8,000 रुपये तक का हुआ इजाफा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience