बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी500 ऑटोमैटिक लॉन्च, मैनुअल वेरिएंट से 1.21 लाख रुपये ज्यादा है कीमत
प्रकाशित: अगस्त 29, 2020 04:08 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 4.4K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी500 (mahindra XUV500) को इस साल अप्रैल में बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया था, उस दौरान कंपनी ने इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया था। अब महिंद्रा ने एक्सयूवी500 ऑटोमैटिक को भी लॉन्च कर दिया है।
महिंद्रा एक्सयूवी500 में बेस मॉडल डब्ल्यू5 को छोड़कर सभी वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है। यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज प्राइसः-
एक्सयूवी500 ऑटोमैटिक |
एक्सयूवी500 मैनुअल |
अंतर |
|
डब्ल्यू5 |
- |
13,16,367 रुपये |
- |
डब्ल्यू7 |
15,65,047 रुपये |
14,43,873 रुपये |
1,21,174 रुपये |
डब्ल्यू9 |
17,35,677 रुपये |
16,14,503 रुपये |
1,21,174 रुपये |
डब्ल्यू11(ओ) |
18,88,146 रुपये |
17,66,879 रुपये |
1,21,267 रुपये |
इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस मैनुअल वेरिएंट से 1.21 लाख रुपये ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार Vs सुजुकी जिम्नी: जानिए इनमें कौनसी है बेस्ट ऑफ-रोड एसयूवी
इसमें 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 155 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ पहले इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था, जबकि अब इसी इंजन के साथ कंपनी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल किया है।
महिंद्रा 2021 के मध्य तक नई जनरेशन की एक्सयूवी500 लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। वर्तमान में इस कार का मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों से है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा मराजो बीएस6 लॉन्च, कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू