बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज का नया ब्लैक शेडो एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
- ब्लैक शेडो एडिशन की केवल 24 यूनिट ही बेची जाएगी।
- इसमें अल्पाइन व्हाइट और ब्लैक सेफायर कलर दिया गया है।
- शेडो एडिशन में ब्लैक मैश ग्रिल, वाई शेप मैट ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक ओआरवीएम और स्पॉइलर दिया गया है।
- इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बीएमडब्ल्यू ने 2 सीरीज का नया 220आई ब्लैक शेडो एडिशन लॉन्च किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन वेरिएंट है जिसकी प्राइस 43.50 लाख रुपये। इसकी केवल 24 यूनिट ही भारत में बेची जाएंगी जिन्हें बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन से बुक किया जा सकता है।
इस स्पेशल एडिशन बीएमडब्ल्यू कार में कई प्रीमियम अपडेट दिए गए हैं जिससे यह रेगुलर 220आई वेरिएंट से 1.6 लाख रुपये महंगी है। बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट ब्लैक शेडो एडिशन दो एक्सटीरियर कलर ऑप्शनः अल्पाइन व्हाइट (नॉन-मैटेलिक) और ब्लैक सफायर (मैटेलिक) में उपलब्ध है। इसके फ्रंट में ब्लैक मैश पेटर्न वाली ग्रिल, ब्लैक ओआरवीम और ब्लैक क्रोम फिनिश टेल पाइप्स दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू ने इसमें एम परफॉर्मेंस पार्ट्स भी शामिल किए हैं जिनमें मैट ब्लैक फिनिश वाले 18 इंच वाई स्पॉक स्टाइलिश 554 एम फॉर्ग्ड व्हील और रियर स्पॉइलर दिया गया है। इसके व्हील हबकैप पर बीएमडब्ल्यू लोगो दिया गया है।
ब्लैक शेडो एडिशन में 2 सीरीज वाला पेट्रोल इंजन ही दिया गया है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जिसका पावर आउटपुट 190पीएस/280एनएम है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है जो फ्रंट व्हील पर पावर सप्लाई करता है। इसमें रेगुलर एम स्पोर्ट पैकेज वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें एयर प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक मैमोरी फंक्शन के साथ स्पोर्ट्स सीटें, पैनोरमिक ग्लास रूफ, छह तरह की एम्बिएंट लाइटिंग और 40ः20ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट शामिल है।
इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और इसी साइज का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट और जेस्टर कंट्रोल भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें रिर्वसिंग असिस्टेंट, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी दी गई है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस बीएमडब्ल्यू कार में छह एयरबैग, एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज कंपनी की भारत में एंट्री लेवल कार है जिसका कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोजिन से है।
यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ऑन रोड प्राइस