बीएमडब्ल्यू लाई नया सर्विस पैकेज, इतने रुपए में होगी कार की सर्विस
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2019 03:19 pm । भानु । बीएमडब्ल्यू एक्स1 2015-2020
- 882 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी सभी कारों के लिए नए सर्विस पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत कंपनी किफायती दामों पर कारों की सर्विस करेगी। इसे बीएमडब्ल्यू इन्क्लूसिव पैकेज नाम दिया गया है।
इस पैकेज के तहत ग्राहकों से पेट्रोल कारों के लिए कम से कम 97 पैसे प्रति किलोमीटर सर्विस कॉस्ट वसूले जाएंगे। डीज़ल इंजन वाली बीएमडब्ल्यू कार धारकों से 1.38 रुपए प्रति किलोमीटर सर्विस कॉस्ट चार्ज वसूले जाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने दूसरे सर्विस पैकेज के दामों को भी 50 प्रतिशत तक घटा दिया है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से ड्यूरेशन या माइलेज के आधार पर कोई भी प्लान चुन सकते हैं। सबसे किफायती पैकेज की कीमत 38,800 रुपए है जिसमें तीन साल तक के लिए एक्स1 कार के पेट्रोल वेरिएंट की सर्विस की जाएगी।
यहां देखिए पैकेज की पूरी जानकारी :-
3 साल/ 40,000 किलोमीटर पैकेज |
पैकेज की कीमत |
कीमत प्रति किलोमीटर |
प्रति वर्ष सर्विस कॉस्ट |
बीएमडब्ल्यू एक्स1 पेट्रोल |
38,800 रुपए |
0.97 |
12,933 रुपए |
बीएमडब्ल्यू एक्स1 डीज़ल |
55,400 रुपए |
1.38 |
18,466 रुपए |
39,600 रुपए |
0.99 |
13,200 रुपए |
|
बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ डीज़ल |
56,500 रुपए |
1.41 |
18,833 रुपए |
बीएमडब्ल्यू इन्क्लूसिव पैकेज में कार चैकअप, धुलाई, इंजन ऑयल सर्विस, एयर फिल्टर सर्विस या रिप्लेसमेंट के साथ इंजन ऑयल टॉप-अप, फ्यूल फिल्टर, माइक्रो फिल्टर, स्पार्क प्लग और ब्रेक फ्लूड शामिल हैं। इन पैकेज को ग्राहक अपनी इच्छानुसार अपग्रेड या फिर बढ़ा भी सकते हैं। यदि ग्राहक अपनी कार किसी दूसरे व्यक्ति को बेच देता है तो ये पैकेज उसे ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इससे कार के मालिक को एक अच्छी री-सेल वैल्यू मिल पाएगी।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज 530आई एम स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 59.20 लाख रूपए