बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज 530आई एम स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 59.20 लाख रूपए
संशोधित: मार्च 29, 2019 12:47 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021
- 169 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने 5-सीरीज का नया वेरिएंट 530आई एम स्पोर्ट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 59.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 5-सीरीज रेंज में 530डी एम स्पोर्ट के बाद यह दूसरा एम स्पोर्ट मॉडल है। 530डी एम स्पोर्ट की कीमत 66.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।
530आई एम स्पोर्ट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
इस में अडेप्टिव एलईडी हैडलैंप, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लास रूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-डेज़ल मिरर, हैंड्स फ्री पार्किंग, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट स्पोर्ट सीटें और वायरलैस मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इस में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है, जो एपल कारप्ले और गेस्चर कंट्रोल के साथ आता है। कार को रिमोट से पार्क करने के लिए बीएमडब्ल्यू ने इस में डिस्प्ले-की फीचर भी दिया है।
इसका डिजाइन 530डी एम स्पोर्ट से मिलता-जुलता है। इस में 18 इंच के लाइटवेट एम अलॉय व्हील और एम स्पोर्ट पैकेज दिया गया है, इस लिस्ट में ग्लोसी ब्लैक फिनिश वाली फ्रंट ग्रिल, एम स्पोर्ट स्टाइल कार-की, आगे वाले बंपर पर ग्लोसी ब्लैक ट्रीटमेंट, आगे वाले फेंडर पर एम बैजिंग, एम डोर सिल, डार्क ब्लू कलर के ब्रेक क्लिपर, साइड स्कर्ट और रियर डिफ्यूज़र जैसे फीचर शामिल हैं।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू ने भारत में शुरू की 'जॉय रिवॉर्ड' स्कीम