• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू ने ऑटो एक्सपो 2025 के लिए अपने लाइनअप से उठाया पर्दा,नई एक्स3 करेगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 12, 2025 11:11 am । भानु

  • 126 Views
  • Write a कमेंट

BMW auto expo showcase

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 के लिए अपने लाइनअप की घोषणा कर दी है। ये जर्मन लग्जरी कारमेकर इस इवेंट में ब्रांड न्यू एक्स3 और मिनी कूपर एस के साथ जॉन कूपर वर्क्स पैक को लॉन्च करेगी। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू इस दौरान बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 5 सीरीज,एक्स7 आदि जैसी कारों को भी शोकेस करेगी। 

इस इवेंट के लिए बीएमडब्ल्यू की ओर से पेश की जाने वाली दोनों कारों पर डालते हैं एक नजर:

ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स3

BMW X3

ब्रांड न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स3 इंटरनेशनल मार्केट में अपने चौथे जनरेशन अवतार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसको ब्रांड न्यू डिजाइन दिया गया है जिसमें बड़े साइज की ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर स्लीक स्वेप्टबैक एलईडी हेडलाइट्स के साथ नई डीआरएल सिग्नेचर दिया गया है। इसके बंपर पर शार्प कट्स और क्रीज के साथ बड़े से एयर डैम दिए गए हैं। 

BMW X3 Side Profile

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से ये मौजूदा मॉडल जैसी ही नजर आ रही है। मगर पास से देखने पर इसकी लाइन सॉफ्ट नजर आएंगी और इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं जिससे इसे एक क्लीन और मिनिमल्सिटक लुक मिल रहा है। वहीं नए डिजाइन के अलॉय से भी इसे फ्रैश लुक मिल रहा है। 

BMW X3 Rear

रियर डिजाइन की बात करें तो यहां नए स्पिल्ट एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जिन्हें वाय शेप्ड सिग्नेचर दी गई है। यहां पर नंबर प्लेट की हाउसिंग से बंपर पर शिफ्ट कर दिया गया है। 

BMW X3

केबिन की बात करें तो इसमें ब्रांड न्यू डैशबोर्ड दिया गया है जो काफी मिनिमल्सिटक नजर आ रहा है। इसमें ड्युअल स्क्रीन्स दी गई है जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा लग्जरी फील देने के लिए एंबिएंट ला​इटिंग पर चंकी स्ट्रिप्स दी गई है जिससे केबिन को एक रात में एक सूपर कूल लुक मिल रहा है। 

एक्स3 में 208 पीएस की पावर जनरेट करने वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 197 पीएस वाले 2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है और दोनों इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। पहले की तरह इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन मिलेगा। 

मिनी कूपर एस जॉन कूपर वर्क्स पैक 

Mini JCW

मिनी ब्रांड को पसंद करने वालों के लिए ये कंपनी कूपर एस जॉन कूपर वर्क्स पैक को इस इवेंट में पेश करेगी। परफॉर्मेंस और मैकेनिकल पार्ट पर ये हार्डकोर जेसीडब्ल्यू कार नहीं होगी। इसके बजाए ये स्पोर्टी लुक वाली स्टैंडर्ड मिनी कूपर एस ही होगी।  

JCW

इसमें एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शंस के साथ ब्लैक कलर का टच दिया गया है। इसके अलावा मिनी ने ये भी कहा है कि इसके लुक्स को और बेहतर करने के लिए वो अपडेटेड एयरोडायनैमिक किट,बंपर्स और अलॉय भी देगी। यहां तक कि इसका इंटीरियर भी बीस्पोक थीम के साथ कस्टमाइज्ड नजर आएगा। 

इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। बता दें कि मिनी कूपर एस में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 6.6 सेकंड्स का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड  242 किलोमीटर है। 

Mini Cooper JCW

स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। मिनी कूपर एस की कीमत 44.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

तो ये थी बीएमडब्ल्यू ग्रुप की दो खास कारें जो ऑटो एक्सपो 2025 में आएंगी नजर। आपको इनमें से किस कार का है इंतजार?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience