• English
  • Login / Register

साइबर एडिशन में नजर आएगी बीएमडब्ल्यू आई-8

प्रकाशित: दिसंबर 17, 2015 07:22 pm । manishबीएमडब्ल्यू आई8

  • 26 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू की हाईब्रिड स्पोर्ट्स कार आई-8 के लुक्स को लेकर कई लोगों ने ठंडी प्रतिक्रिया दी थी। उनके मुताबिक यह कार लुक्स के मामले में उतना प्रभावित नहीं करती है। अब एक जापानी कंपनी एनर्जी मोटर स्पोर्ट आई-8 के लिए खास तरह की बॉडी किट लेकर आई है। कंपनी किट लगी आई-8 साइबर एडिशन को शोक-केस भी किया है।

साइबर एडिशन आई-8 के आगे और पीछे के बंपर को पहले से ज्यादा अग्रेसिव बनाया गया है। पीछे की तरफ विंग्स भी दिए हैं, जो हवा के दबाव को कम करते हैं। इसके आगे और पीछे के फ्रेंडर्स को भी रि-डिजायन किया गया है। कार की पूरी बॉडी को सिल्वर क्रोम फिनिशिंग दी गई है। कार को नए 21 इंच के अलॉय व्हील्स और पिरेली पी-जीरो टायर दिए गए हैं। इंजन के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पेट्रोल-हाईब्रिड इंजन है जो 362 बीएचपी की पावर देता है।

यह अपनी तरह की इकलौती बीएमडब्ल्यू-आई8 होगी जिसे  टोक्यो ऑटो सलून-2016 में पेश किया जाएगा।

आई-8 के एक्सपर्ट रिव्यू देखने के लिए क्लिक करें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू आई8 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हाइब्रिड कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience