• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू आई5 इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग हुई शुरू, भारत में जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2024 07:29 pm । स्तुतिबीएमडब्ल्यू आई5

  • 486 Views
  • Write a कमेंट

BMW i5 M60 xDrive bookings open

  • बीएमडब्ल्यू इंडिया आई5 कार को भारत में इंपोर्ट करके बेचेगी। यह गाड़ी केवल टॉप वेरिएंट एम60 में आएगी। 

  • इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी मई 2024 से शुरू हो जाएगी। 

  • रेगुलर आई5 के मुकाबले आई5 एम60 कार में एम-स्पेसिफिक ग्रिल, अलॉय व्हील्स और बैजेज दिए जाएंगे।  

  • इंटीरियर पर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम और एम-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। 

  • इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ और एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।  

  • बीएमडब्ल्यू आई5 कार में 81.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। 

  • भारत में बीएमडब्ल्यू आई5 कार को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।  इस गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। 

बीएमडब्ल्यू ने आई5 इलेक्ट्रिक सेडान कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। बीएमडब्ल्यू आई5 कार न्यू जनरेशन 5 सीरीज का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। यह गाड़ी फुली लोडेड एम60 एक्सड्राइव वेरिएंट में आएगी। अनुमान है कि कंपनी न्यू जनरेशन 5 सीरीज (आईसीई) वर्जन को आई5 ईवी की लॉन्चिंग के बाद उतार सकती है। आई5 एम60 एक्सड्राइव की डिलीवरी मई 2024 से शुरू हो जाएगी।  

आई5 इलेक्ट्रिक सेडान को बीएमडब्ल्यू इंडिया के ईवी लाइनअप में आई4 और आई7 के बीच में पोज़िशन किया जाएगा। आई4 और आई7 के अलावा बीएमडब्ल्यू की भारत में आईएक्स1 और आईएक्स जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें भी मौजूद हैं।  

पावरट्रेन डिटेल्स 

BMW i5 M60 xDrive charging

स्पेसिफिकेशन 

आई5 एम60

बैटरी साइज़ 

81.2 केडब्ल्यूएच 

इलेक्ट्रिक मोटर  

2 (1 फ्रंट  + 1 रियर )

पावर

601 पीएस 

टॉर्क 

820 एनएम 

डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज  

516 किलोमीटर तक 

बीएमडब्ल्यू आई5 एम60 कार 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को महज 3.8 सेकंड में तय कर लेती है। बीएमडब्ल्यू एक्स ड्राइव सिस्टम के जरिए यह चारों पहियों तक पावर पहुंचाती है।  

एक्सटीरियर डिज़ाइन 

BMW i5 M60 xDrive caron-fibre finished boot lip spoiler

बीएमडब्ल्यू ने न्यू जनरेशन 5 सीरीज और आई5 कार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2023 की पहली तिमाही में पर्दा उठाया था। चूंकि यह गाड़ी बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज का इलेक्ट्रिक वर्जन है, ऐसे में इसमें क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल और नए 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रेगुलर आई5 से अलग दिखाने के लिए आई5 एम60 वेरिएंट में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एम-स्पेसिफिक बैजिंग, और ग्रिल, ओआरवीएम्स, व्हील और रूफ पर ब्लैक ट्रीटमेंट भी दिया गया।  आई5 एम60 वेरिएंट में ब्लैक डिफ्यूज़र और कार्बन फाइबर फिनिश वाला बूट लिप स्पॉइलर दिया गया है।   

केबिन व फीचर्स

BMW i5 M60 xDrive cabin

बीएमडब्ल्यू आई5 इलेक्ट्रिक कार के केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम और एम-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। बीएमडब्ल्यू की दूसरी मॉडर्न कारों की तरह ही इसमें इंटीग्रेटेड कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप (एक इंस्ट्रूमेंटेशन और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए) दिया गया है।  

इस गाड़ी में 14.9-इंच टचस्क्रीन यूनिट, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल,  हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और  पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं जिनमें लेन चेंज वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिजन प्रिवेंशन शामिल हैं।  

संभावित कीमत व मुकाबला

BMW i5 M60 xDrive

अनुमान है कि बीएमडब्ल्यू आई5 एम60 एक्सड्राइव की बिक्री भारत में जल्द शुरू हो सकती है। इस गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा, लेकिन यह ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और पोर्श टायकन के एंट्री लेवल वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित होगी। 

यह भी पढ़ें : टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टाटा नेक्सन vs किया सोनेट vs मारुति ब्रेजा : माइलेज कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू आई5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience