बीएमडब्ल्यू लाएगी 8-सीरीज कूपे, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 12, 2017 12:56 pm । rachit shad
- 21 Views
- Write a कमेंट
लग्ज़री कूपे सेगमेंट में जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू एक नई पेशकश को उतरने वाली है। कंपनी ने 8-सीरीज कूपे को लाने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है, इसे 26 मई को Concorso d’Eleganza Villa d’Este 2017 इवेंट में दुनिया के सामने लाया जाएगा, इसकी लॉन्चिंग साल 2018 में होगी। कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।
बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज कूपे कैसी होगी, यह दिखाने के लिए कंपनी ने इसकी टीज़र इमेज़ भी जारी की है। जैसा कि हमें उम्मीद थीं, यह टू-डोर स्पोर्ट्स कूपे कंपनी की 6-सीरीज़ कूपे के मुकाबले लम्बी और चौड़ी होगी।
बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज कूपे में 7-सीरीज वाले इंजन ऑप्शन, नई पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकते हैं। इसके एम स्पोर्ट और एम परफॉर्मेंस वेरिएंट के आने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज कूपे का मुकाबला मर्सिडीज़ की एस-क्लास कूपे और लेक्सस एलसी500 से होगा।