Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर,जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 11, 2020 01:20 pm । भानु
1941 Views

यदि आप बाजार में 50 लाख रुपये तक की कोई लग्जरी सेडान ढूंढ रहे हैं तो आपकों बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का ख्याल भी जरूर आया होगा। ये कार काफी प्रीमियम है और इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी काफी खास है। दो इंजन ऑप्शंस के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध इस कार में अपनी जरूरत के हिसाब से कोई एक मॉडल चुनना कभी कभी काफी कंफ्यूजन पैदा कर देता है। ऐसे में हमनें यहां ये कंफ्यूजन दूर करने के लिए इसके सभी वेरिएंट्स का कंपेरिजन किया है। तो चलिए सबसे पहले नजर डालते हैं इस गाड़ी की प्राइस पर:

330आई स्पोर्ट

320डी स्पोर्ट

320डी लग्जरी लाइन

330आई एम स्पोर्ट

41.70 लाख रुपये

42.10 लाख रुपये

47.50 लाख रुपये

48.50 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के इंडियन मॉडल में दिए गए इंजन कुछ इस प्रकार से हैं:

पावरट्रेन

330आई (पेट्रोल)

320डी (डीजल)

डिस्प्लेसमेंट

1,998सीसी

1,995सीसी

पावर

258पीएस

190पीएस

टॉर्क

400एनएम

400एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड ऑटोमैटिक

8-स्पीड ऑटोमैटिक

वेरिएंट्स

स्पोर्ट, एम स्पोर्ट

स्पोर्ट, लग्जरी लाइन

यदि आप ये सोच रहे हैं कि आपके लिए इस सेडान का कौनसा इंजन सही रहेगा तो हमारी राय में अगर आपको पेट्रोल इंजन की पावर और एग्जॉस्ट का साउंड पसंद है तो आप इसका पेट्रोल वर्जन चुनें। वहीं स्पोर्टी ड्राइविंग के लिहाज से भी ये काफी शानदार साबित होगी। हालांकि,ज्यादा टॉर्क,पंच और फ्यूल एफिशिएंसी चाहने वालों के लिए डीजल इंजन का ऑप्शन बेहतर साबित होगा।

स्पोर्ट

प्राइस: 41.70 लाख रुपये (पेट्रोल), 42.10 लाख रुपये (डीजल)

पावरट्रेन: 330आई, 320डी

कलर्स:अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सफायर और मेडेटेरेनियन ब्लू

एक्सटीरियर

  • ऑटो एलईडी हेडलैंप्स
  • एलईडी फॉगलैंप्स
  • ग्लॉस ब्लैक सिग्नेचर किडनी ग्रिल
  • 17 इंच वी स्पोक अलॉय व्हील्स

इंटीरियर

  • फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज
  • वेलोर फ्लोर मैट्स
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • सनरूफ
  • पर्ल क्रोम फिनिशिंग वाली ट्रिम के साथ ब्लैक हाई ग्लॉस
  • ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ लैदर कैनबेरा बैज या ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ लैदर ब्लैक

कंफर्ट फीचर्स

  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम इंसाइड रियरव्यू मिरर
  • ऑटो हेडलैंप्स
  • पावर फोल्डिंग और पावर एडजस्टेबल फंक्शन के साथ हीटेड ओआरवीएम्स
  • रेन सेंसर

  • ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज़ कंट्रोल
  • रियर एसी वेंट्स और कंट्रोल के साथ 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • थ्रू लोडिंग सिस्टम
  • एनालॉग 5.7 इंच इंस्टरुमेंट क्लस्टर

इंफोटेनमेंट

  • रेडियो और एमपी3 प्लेयर के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • 205 वॉट,10 स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी:

  • 6 एयरबैग
  • एबीएस के साथ ब्रेक असिस्ट
  • अटेंटिवनैस असिस्टेंट
  • कॉर्नर ब्रेकिं कंट्रोल
  • डायनैमिक ट्रेक्शन कंट्रोल समेत डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • टायर प्रेशर मॉनिटर
  • रन फ्लैट टायर्स

निष्कर्ष: 3 सीरीज का स्पोर्ट वेरिएंट ही एकमात्र ऐसा है जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन दिया गया है। बेस वेरिएंट होने के बावजूद इसमें काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल,10 स्पीकर साउंड सिस्टम और काफी सारे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। 3 सीरीज में काफी लग्जरी एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि यदि किसी के पास स्कोडा ऑक्टाविया जैसी सेडान पहले से ही है तो वो बीएमडब्ल्यू लेकर अपने आपको मुश्किल ही अपग्रेड करेगा। फिर भी कोई ऐसा करता है और उसे ज्यादा टेक लोडेड कार चाहिए तो उसे 3 सीरीज का बेस वेरिएंट स्पोर्ट पसंद नहीं आएगा क्योंकि इसमें एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम,पूरी तरह से डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और नेविगेशन फंक्शंस नहीं दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज सेडान Vs बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां टूरिस्मो : जानिए कौनसी लग्जरी कार रहेगी ज्यादा बेहतर

लग्जरी लाइन

प्राइस: 47.50 लाख रुपये

पावरट्रेन: 320डी

कलर्स: अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सफायर और मेडेटेरेनियन ब्लू

एक्सटीरियर:

  • सिग्नेचर किडनी ग्रिल में वर्टिकल क्रोम स्लैट्स
  • 17 इंच के डबल स्पोक अलॉय व्हील्स

इंटीरियर

  • विंडो रेसेस कवर और क्रोम हाई ग्लॉस कलर में विंडो फ्रेम फ्रंट और रियर

  • वेलकम लाइट के साथ एंबिएंट लाइटिंग
  • एल्यूमिनियम फिनिशिंग वाले डोर सिल गार्ड्स
  • ब्लैक कलर की फिनिशिंग में इंस्टरुमेंट पैनल

  • ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ लैदर कैनबेरा बैज या ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ लैदर मोका
  • कंफर्ट फीचर्स

  • पूरी तरह से डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर

इंफोटेनमेंट

  • एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 3डी मैप्स के साथ नेविगेशन फंक्शंस
  • वॉइस कंट्रोल्स
  • डायरेक्ट एसेस बटंस से लैस हैंडराइटिंग रिक्गनिशन के साथ आईड्राइव टच
  • ऑडियो फाइल्स और मैप्स के लिए 20जीबी की हार्ड ड्राइव

सेफ्टी:

  • पार्किंग असिस्ट और लेटरल पार्किंग असिस्ट

निष्कर्ष: बेस वेरिएंट स्पोर्ट डीजल के मुकाबले लग्जरी लाइन वेरिएंट की कीमत 5.40 लाख रुपये ज्यादा है​ जिसमें एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,पूरी तरह से डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और एंबिएंट लाइटिंग जैसे एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज दो डीजल वेरिंएंट्स:320डी स्पोर्ट और 320डी लग्जरी लाइन में उपलब्ध है जिनमें से लग्जरी लाइन ज्यादा फीचर लोडेड है।

एम स्पोर्ट

प्राइस: 48.50 लाख रुपये

पावरट्रेन:330आई

कलर्स: अल्पाइन व्हाइट,ब्लैक सफायर,मिनरल ग्रे,पोर्टिमाओ ब्लू

एक्सटीरियर:

  • फ्रंट एप्रन के साथ एम एयरोडायनैमिक पैकेज,साइड सिल्स और डार्क शेडो मैटेलिक कलर के डिफ्यूजर इंसर्ट के साथ बॉडी कलर में रियर एप्रन
  • फ्रंट साइड पैनल पर एम की बैजिंग
  • क्रोम हाई ग्लॉस कलर में बीएमडब्ल्यू किडनी फ्रेम
  • बीएमडब्ल्यू हाइ ग्लॉस शेडो लाइन
  • 18 इंच एम अलॉय व्हील

इंटीरियर

  • एम लैदर स्टीयरिंग व्हील
  • पर्ल क्रोम हाइलाइटिंग के साथ एल्यूमिनियम टेट्रागन ट्रिम
  • ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ लैदर कैनबेरा बैज,ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ लैदर मोका या ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ लैदर कॉग्नैक
  • कंफर्ट फीचर्स
  • एम स्पेसिफिक डिस्प्ले के साथ इंस्टरुमेंट क्लस्टर
  • बीएमडब्ल्यू इंडीविजुअल हेडलाइनर एंथ्रेसाइट
  • फ्रंट अैर रियर पैसेंजर्स के लिए स्पोर्ट्स सीट्स

इंफोटेनमेंट

  • जैस्चर कंट्रोल

निष्कर्ष: बीएमडब्ल्यू की लगभग सभी कारों की तरह 3 सीरीज भी एम स्पोर्ट वेरिएंट में आती है। इसमें एम स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील और अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये ड्राइविंग के शौकीनों के लिए काफी शानदार वेरिएंट है।

Share via

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

4.384 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल13.02 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.1.70 - 2.69 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत