बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ को मिलेंगे और पावरफुल पेट्रोल इंजन
बीएमडब्ल्यू की 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ भारत में काफी लोकप्रिय लग्ज़री कार हैं। इसी साल मई और जून में इन दोनों मॉडलों के पेट्रोल अवतार लॉन्च हुए थे। पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क देता है। अब कंपनी की योजना इन दोनों मॉडलों में नए पेट्रोल इंजन देने की है। जो कार को ज्यादा पावरफुल और ताकतवर बनाएगा।
3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ को मिलने वाले नए पेट्रोल इंजनों की बात करें तो यही इंजन अभी लॉन्च हुई 3जीटी फेसलिफ्ट में भी मौजूद है। 2.0 लीटर का यह 4-सिलेंडर इंजन 252 पीएस पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन आने के बाद 0 से 100 की रफ्तार पाने में 6.1 सेकंड का वक्त लगेगा, मौजूदा पेट्रोल इंजन वाली 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ को यही रफ्तार पाने में 7.3 सेकंड और 7.9 सेकंड लगते हैं।
इस नए इंजन को भारत में ही तैयार किया जाएगा। फोर्स मोटर्स के प्लांट में इस के लिए नई एसेंबली लाइन शुरू की गई है। 330आई और 530आई को मिलने वाला यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
नए पेट्रोल इंजन वाली 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ को जनवरी-मार्च 2017 में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि मौजूदा मॉडलों के साथ ही पावरफुल वर्जनों को बेचा जाएगा। अभी बीएमडब्ल्यू 320आई की कीमत 36.90 लाख से 42.70 लाख रूपए और 520आई की कीमत 54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। पावरफुल इंजन वाले मॉडलों की कीमत 4-5 लाख रूपए ज्यादा हो सकती है।