बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 46 लाख रुपये से शुरू
- बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन ब्लैक सफायर मेटेलिक पेंट में उपलब्ध है।
- इंटीरियर पर इसमें एक्सक्लूसिव सेंसाटेक ऑयस्टर ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है।
- इसमें स्पेशल एम परफॉर्मेंस डिटेलिंग जैसे डोर प्रोजेक्टर और अलकांतर ड्राइवर सिलेक्टर दी गई है।
- इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (178 पीएस/280 एनएम) के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है।
- 220आई एम स्पोर्ट प्रो वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
जैसे-जैसे फेस्टिव सीजन नज़दीक आ रहा है, कार कंपनियां अपने मौजूदा मॉडल्स के नए एडिशन और नए वेरिएंट्स से पर्दा उठा रही है। बीएमडब्ल्यू ने अब 2 सीरीज़ ग्रां कूपे का नया 'एम परफॉर्मेंस' एडिशन लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत 46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ मिलता है ख़ास इस पर डालते हैं एक नज़र:
एक्सटीरियर पर सेरियम ग्रे इंसर्ट
2 सीरीज़ ग्रां कूपे लुक्स में काफी स्पोर्टी लगती है। यह गाड़ी कूपे स्टाइलिंग के साथ आती है और इसमें फ्रेमलैस डोर भी दिए गए हैं। फ्रंट पर इसमें एम परफॉर्मेंस ग्रिल दी गई है जिस पर सेरियम ग्रे फिनिशिंग मिलती है। आगे की तरफ इसमें फॉग लैंप्स और ओआरवीएम के आसपास सेरियम ग्रे कलर इंसर्ट दिए गए हैं। यह नया स्पेशल एडिशन मॉडल ब्लैक सफायर मेटेलिक एक्सटीरियर पेंट में उपलब्ध है।
इन बदलावों के अलावा 2 सीरीज ग्रां कूपे का स्पेशल एडिशन स्टैंडर्ड वेरिएंट से काफी मिलता जुलता लगता है। इसमें एंगुलर फुल एलईडी हेडलाइट्स और सिंगल स्लिम एलईडी टेललाइट्स दी गई है, जिससे इसका एक्सटीरियर काफी आकर्षक लगता है। ज्यादा स्पोर्टी लुक्स के लिए इसमें एम परफॉर्मेंस स्टिकर दिए गए हैं।
केबिन डिटेल
2 सीरीज़ ग्रां कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन का केबिन लेआउट काफी हद तक रेगुलर वेरिएंट्स से मिलता जुलता लगता है। फर्क केवल इतना है कि केबिन के अंदर इसमें सेंसाटेक ऑयस्टर ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल के हाइलाइट फीचर्स में अलकांतारा लैदर में एम परफॉर्मेंस गियर सिलेक्टर, एम परफॉर्मेंस डोर पिन और डोर प्रोजेक्टर्स शामिल हैं।
बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, जेस्चर कंट्रोल के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाईफाई लाउडस्पीकर ऑडियो सिस्टम, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ स्पोर्ट्स सीटें और 6 अलग-अलग मूड के साथ एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग और पार्क असिस्ट फ़ंक्शन के साथ रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
इस सेडान कार के स्पेशल एडिशन मॉडल में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड दिया गया है जो 178 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स (डीसीटी) का ऑप्शन दिया गया है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 7.1 सेकंड में तय कर लेती है।
यह गाड़ी लॉन्च कंट्रोल फंक्शन के साथ आती है। इसमें चार ड्राइविंग मोड : ईको, प्रो, कंफर्ट और स्पोर्ट मिलते हैं।
प्राइस व कंपेरिजन
बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे के रेगुलर वेरिएंट्स की कीमत 43.50 लाख रुपये से 45.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे का मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज ए क्लास सेडान से है।