बिम्स 2025: नई हुंडई क्रेटा एन लाइन से थाईलैंड में उठा पर्दा, भारतीय मॉडल के मुकाबले किया गया एक बड़ा बदलाव
- कुछ 'एन लाइन' बैजिंग, 18 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और स्पोर्टी रेड एसेंट्स दिए गए हैं इसके एक्सटीरियर में
- रेड हाइलाइट्स और 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है इसमें
- 10.25 इंच डिस्प्ले,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जर जैसे दिए गए हैं फीचर्स
- मल्टीपल एयरबैग्स,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं मौजूद
भारत में हुंडई क्रेटा एन लाइन को मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था जिसे अब 46वे बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान थाईलैंड के मार्केट में भी पेश कर दिया गया है। इंडियन मॉडल की तरह क्रेटा एन लाइन का थाई मॉडल भी स्टैंडर्ड क्रेटा का एक स्पोर्टी लुक वाला वर्जन है। हालांकि,सके थाई मॉडल में एक बड़ा बदलाव किया गया है। क्रेटा एन लाइन के थाई मॉडल में क्या कुछ दिया गया है खास,जानिए आगे:
आकर्षक एक्सटीरियर
क्रेटा एन लाइन के थाई मॉडल में ग्रिल के लिए मैश पैटर्न,कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,वर्टिकल पोजिशन वाले ड्युअल पॉड हेडलाइट्स, कई सारी 'एन लाइन' की बैजिंग और ड्युअल टिप एग्जॉस्ट जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर पर रेड ब्रेक कैलिपर्स और सेंटर पर 'एन' का लोगो दिया गया है। साथ ही इसमें फ्रंट बंपर और साइड सिल्स पर रेड इंसर्ट्स, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और स्पोर्टी रूफ स्पॉयलर भी दिया गया है।
थाईलैंड में इस एसयूवी में केवल दो कलर का ऑप्शन ही दिया गया है जिनमें ड्रैगन रेड पर्ल के साथ ब्लैक रूफ और क्रीमी व्हाइट पर्ल के साथ ब्लैक रूफ शामिल है।
केबिन और फीचर्स
क्रेटा एन लाइन के केबिन में डैशबोर्ड और एसी वेंट्स पर रेड एसेंट्स साथ ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इसमें 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील,गियर लिवर और यहां तक की लेदर सीट अपहोल्स्ट्री पर भी कॉन्ट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग देखी जा सकती है जिसपर 'एन' की एम्बॉसिंग दी गई है। इस एसयूवी के स्पोर्टी नेचर को देखते हुए इसके इंटीरियर में रेड एंबिएंट लाइटिंग को भी देखा जा सकता है।
क्रेटा एन लाइन के थाई मॉडल में इंफोटेनमेंट और अन्य इंस्टरुमेंटेशन के लिए 10.25 इंच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम,पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई हैं।
सेफ्टी के लिए इस स्पोर्टी एसयूवी कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
हुंडई ने क्रेटा एन लाइन थाई मॉडल में 100 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं दिया है जो इंडियन मॉडल में मिलता है। इसके बजाए इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। थाई मार्केट में क्रेटा एन लाइन में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं रखा गया है जो कि इसके इंडियन वर्जन में दिया गया है।
भारत में क्रेटा एन लाइन
हुंडई क्रेटा एन लाइन दो वेरिएंट: एन8 और एन10 में उपलब्ध है जिनकी कीमत 16.93 करोड़ रुपये से लेकर 20.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) के बीच है। हुंडई क्रेटा एन लाइन का मुकाबला किआ सेल्टोस जीटीएक्स+ और एक्स लाइन वेरिंएट्स से है और ये फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर का एक स्पोर्टी विकल्प भी है।