एमजी कॉमेट ईवी से 19 अप्रैल को उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें ख़ास
प्रकाशित: अप्रैल 11, 2023 02:37 pm । स्तुति । एमजी कॉमेट ईव ी
- 397 Views
- Write a कमेंट
एमजी कॉमेट ईवी 10 लाख रुपये से कम प्राइस में आएगी, इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा
- एमजी कॉमेट ईवी 2-डोर 4-सीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी।
- इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले स्क्रीन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ऑटो एसी और रियर पार्किंग कैमरा दिया जाएगा।
- इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक्स 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच दिए जा सकते हैं। इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक की हो सकती है।
- भारत में कॉमेट ईवी की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
एमजी मोटर्स अपनी स्मॉल इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी से 19 अप्रैल को पर्दा उठाने जा रही है। भारत में इस गाड़ी को शोकेस होने के कुछ दिनों बाद लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कॉमेट ईवी का पहला टीज़र जारी हुआ था जिसमें इसके इंटीरियर की झलक देखने को मिली थी।
कॉमेट ईवी की लंबाई टाटा नैनो से भी कम होगी। यह एक 2-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी जिसमें चार लोगों के बैठने की सीटिंग केपेसिटी मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर यूनीक स्टाइल मिलेगी, साथ ही इसमें फ्लैशी व्हील्स और फ्रंट पर पतली एलईडी स्ट्रिप जैसे कई मॉडर्न टच भी दिए जाएंगे।
जारी हुए नए टीज़र में इस कार में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (टचस्क्रीन सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), ऑटोमेटिक एसी और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स देखने को मिले थे। अनुमान है कि इस अपकमिंग ईवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
एमजी कॉमेट ईवी को इंडोनेशिया के मार्केट में 'वुलिंग अल्माज़ ईवी' नाम से बेचा जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह गाड़ी दो बैटरी पैक्स 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक कार 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 200 किमी तक की रेंज तय करती है, जबकि 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ 300 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है। अब देखना यह होगा कि कंपनी कॉमेट ईवी के भारतीय वर्जन में कौनसा बैटरी पैक देती है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (40 पीएस) लगी हुई है जो पीछे वाले पहियों पर पावर पहुंचाती है।
भारत में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful