ऑडी ने दिखाई क्यू8 की झलक, जल्द आएगी दुनिया के सामने
प्रकाशित: दिसंबर 23, 2016 05:11 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने क्यू8 कॉन्सेप्ट के ऑफिशियल स्केच जारी किए हैं। इसे दुनिया के सामने जनवरी 2017 में डेट्रॉयट मोटर शो में पेश किया जाएगा। यह ऑडी की क्यू रेंज में शामिल होने वाली नई फ्लैगशिप एसयूवी होगी।
ऑडी कारों की रेंज में इसे ए8 सेडान के साथ पोजिशन किया जाएगा। संभावना है कि यह साल 2018 तक बाजार में आएगी। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स6 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलई से हो सकता है।
ऑडी के अनुसार यह एसयूवी और कूपे के बीच का क्रॉसओवर वर्जन है, इसकी झलक स्केच में भी देखी जा सकती है। इसके फीचर और खासियतों के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि यह सेकंड जनरेशन क्यू7 की तरह ऑडी के नए ईवीओ प्लेटफार्म पर बनी होगी।
डिजायन की बात करें तो स्केच में तो इसे नई ऑक्टागोनल सिंगलफ्रेम ग्रिल दी गई है, जो ऑडी के मौजूदा मॉडलों में आने वाली ग्रिल से ज्यादा चौड़ी है। माना जा रहा है कि क्यू8 का प्रोडक्शन मॉडल अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा।
क्यू8 का डिजायन 1980 में आई ऑडी यूआर-क्वाट्रो से मिलता जुलता है। खासतौर पर चौड़ा और फ्लैट सी पिलर और बड़े व्हील आर्च में यूआर-क्वाट्रो की झलक मिलती है।