Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑडी क्यू7 ब्लैक एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, केवल 100 कारें ही मिलेंगी

प्रकाशित: सितंबर 12, 2019 11:46 am । सोनूऑडी क्यू7 2006-2020

ऑडी ने क्यू7 का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश किया गया है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 82.15 लाख रुपये और डीजल वर्जन की कीमत 86.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में केवल इसकी 100 यूनिट ही बेची जाएंगी।

इंजन

वेरिएंट

कीमत

क्यू7 45 टीडीआई

टेक्नोलॉजी (ब्लैक एडिशन)

86.30 लाख रुपये

क्यू7 45 टीडीआई

प्रीमियम प्लस

78.01 लाख रुपये

क्यू7 45 टीडीआई

टेक्नोलॉजी

85.28 लाख रुपये

क्यू7 45 टीएफएसआई

टेक्नोलॉजी (ब्लैक एडिशन)

82.15 लाख रुपये

क्यू7 45 टीएफएसआई

प्रीमियम प्लस

73.82 लाख रुपये

क्यू7 45 टीएफएसआई

टेक्नोलॉजी

81.10 लाख रुपये

ऑडी क्यू7 ब्लैक एडिशन को मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी ने इस में कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश, साइड एयर इनटेक और डोर स्ट्रिप दी गई है। कार की रूफ, रूफ रेल्स, अलॉय व्हील और साइड विंडो फ्रेम पर भी ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है। पीछे वाले हिस्से में मैट ब्लैक ट्रिटमेंट दिया गया है।

क्यू7 ब्लैक एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर इंजन लगा है, जो 251 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वर्जन में 3.0 लीटर इंजन लगा है, इसकी पावर 248 पीएस और टॉर्क 600 एनएम है। दोनों इंजनों के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

ब्लैक एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में अडेप्टिव एयर सस्पेंशन, 12.3 इंच वर्चुअल कॉकपिट, बोस 3डी साउंड सिस्टम, एमएमआई नेविगेशन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल हैं। इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी90, बीएमडब्ल्यू एक्स5, जीप ग्रैंड चेरोकी और मर्सिडीज़-बेंज जीएलई से है।

यह भी पढें : ऑडी ए5 और एस5 के फेसलिफ्ट वर्ज़न से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 849 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी क्यू7 2006-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on ऑडी क्यू7 2006-2020

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत