• English
  • Login / Register

ऑडी इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेची 7,000 से ज्यादा कारें, 33 प्रतिशत बढ़ी बिक्री

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024 01:57 pm । स्तुति

  • 458 Views
  • Write a कमेंट

Audi India FY23-24 sales

ऑडी इंडिया ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के अपने परिणामों की घोषणा कर दी है। कंपनी अप्रैल 2023 से लेकर मार्च 2024 के अंत तक 7,027 कारें बेचने में कामयाब रही, जिससे सेल्स में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सप्लाई चेन में आ रही चुनौतियों के बावजूद ऑडी 2024 की पहली तिमाही में अपनी 1,046 कारें बेचने में सक्षम रही।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि 'हमने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपनी कारों की सेल्स में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मार्केट में हमारी कारों की अच्छी डिमांड है और हम सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों को पार पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम आशा करते हैं कि 2024 में भारत में लग्जरी कारों की बिक्री 50,000 यूनिट्स के आंकड़े को पार कर सकती है।’

ऑडी इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कौनसी कारें उतारी?

Audi Q3

ऑडी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में केवल एक नई कार क्यू8 ई-ट्रॉन लॉन्च की थी जो कि फेसलिफ्ट ई-ट्रॉन एसयूवी है। इसका लुक पहले से एकदम नया है और इसमें ज्यादा रेंज के लिए नए बैटरी-पावरट्रेन ऑप्शन भी दिए गए हैं। इस दौरान कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर भी काम कर रही थी। ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक जैसी एसयूवी कारों को भारत में ही तैयार करने का काम कंपनी ने 2023 की पहली तिमाही में शुरू कर दिया था। फेस्टिव सीजन के दौरान ऑडी ने क्यू5, क्यू8 और एस5 मॉडल्स के कई स्पेशल एडिशन वेरिएंट भी उतारे थे।

ऑडी इंडिया लाइनअप

वर्तमान में ऑडी की भारत में 10 से ज्यादा कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन, ए8 एल फ्लैगशिप सेडान, आरएस ई-ट्रॉन जीटी परफॉर्मेंस ईवी कूपे और क्यू8 एसयूवी शामिल है। इनकी प्राइस 43.81 लाख रुपये से शुरू होकर 2.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience