• English
    • Login / Register

    ए-3 और क्यू-3 पर ऑडी दे रही है स्पेशल ऑफर

    संशोधित: नवंबर 08, 2016 05:18 pm | tushar

    21 Views
    • Write a कमेंट

    जर्मन कार कंपनी ऑडी, ए-3 सेडान और क्यू-3 एसयूवी के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई है। इन ऑफर के तहत ए-3 को 4.99 लाख रूपए के डाउन पेमेंट और 4.99 फीसदी की ब्याज़ दर पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह ऑडी क्यू-3 को 5.99 लाख रूपए के डाउन पेमेंट और 5.99 फीसदी की ब्याज दर पर खरीदा जा सकता है।

    दोनों कारों पर तीन साल की एक्सटेंडेड वारंटी और पहले साल का ऑडी एश्योर इंश्योरेंस भी मिलेगा। इन ऑफर्स के अलावा 1 लाख रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।  

    क्यू-3 और ए-3 कंपनी की सबसे अफॉर्डेबल कारें हैं। इनकी कीमत क्रमशः 32 लाख रूपए और 28.5 लाख रूपए (एक्स शो-रूम, मुंबई) है। ए-3 में 1.8 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है। इसके पेट्रोल इंजन की पावर 180 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। डीज़ल इंजन 143 पीएस की पावर और 320 एनएम टॉर्क देता है। ये इंजन 7 और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।

    क्यू-3 की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, इसे दो तरह की पावर देने के लिए ट्यून किया गया है। 30 टीडीआई एस एडिशन की पावर 140 पीएस और टॉर्क 320 एनएम का है। 35 टीडीआई में 177 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क मिलेगा। 35 टीडीआई में ऑडी का ‘क्वाट्रो’ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं 30 टीडीआई केवल फ्रंट व्हील ड्राइव और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience