Login or Register for best CarDekho experience
Login

परफॉर्मेंस कंपेरिजन: ऑडी ए3 Vs ए4 Vs क्यू3

प्रकाशित: जून 21, 2018 06:36 pm । dineshऑडी ए3

A3 vs A4 vs Q3

भारत में इन दिनों नए इंजन के बजाय एक ही इंजन को कई कारों में शामिल करना ट्रेंड बनता जा रहा है। ऐसा करने से ना केवल कंपनियों को नई कारें बनाने में आसानी रहती है, बल्कि कारों की लागत भी कम आती है। कुछ ऐसा ही मामला ऑडी की ए3, ए4 और क्यू3 में भी है। इन में एक ही पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है, जो सभी कारों में एक समान पावर देता है। यहां हमने कई मोर्चों पर ऑडी ए3, ए4 और क्यू3 की तुलना की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

ऑडी ए3 सेडान, ए4 सेडान और क्यू3 एसयूवी में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। ऑडी ए3 और ए4 में इंजन के साथ 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि क्यू3 में 6-स्पीड एस ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है। हमारे टेस्ट में सभी कारों की परफॉर्मेंस अलग-अलग रही।

एक्सीलेरेशन

0 से 100 किमी प्रति घंटा पवर-टू-वेट रेश्यो
ऑडी ए3 8.68 सेकंड 77.73 पीएस/टन
ऑडी ए4 8.94 सेकंड 75.86 पीएस/टन
ऑडी क्यू3 10.91 सेकंड 70.28 पीएस/टन

टेस्ट में ऑडी ए3 तेज निकली। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में ए3 को 8.68 सेकंड लगे, वहीं ए4 ने यह रफ्तार 8.94 सेकंड और क्यू3 ने 10.91 सेकंड में पाई। इस मामले में ऑडी ए4 दूसरे और क्यू3 तीसरे नंबर पर रही।

ब्रेकिंग परफॉर्मेंस

0 से 100 किमी प्रति घंटा 0 से 80 किमी प्रति घंटा
ऑडी ए3 40.06 मीटर 24.78 मीटर
ऑडी ए4 42.03 मीटर 26 मीटर
ऑडी क्यू3 44.08 मीटर 28.01 मीटर

तीनों कारों में आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक लगे हैं। बॉडी का लेआउट अलग-अलग होने की वजह से इनकी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में भी अंतर देखने को मिला है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर ऑडी ए3 40.06 मीटर के दायरे में रूकी, वहीं ए4 42.03 मीटर और क्यू3 44.08 मीटर की दूरी पर जाकर रूकी।

Audi A4

कीमत (एक्स-शोरूम)

ऑडी ए3 पेट्रोल 33.10 लाख रूपए से 35.10 लाख रूपए
ऑडी ए4 पेट्रोल 41.07 लाख रूपए से 45.05 लाख रूपए
ऑडी क्यू3 पेट्रोल 34.73 लाख रूपए से 36.53 लाख रूपए

यह भी पढें :

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 21 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी ए3 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत