भारत में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन की रपीड-2016, कीमत 3.29 करोड़ रूपए
प्रकाशित: अप्रैल 15, 2016 01:05 pm । akshit । एस्टन मार्टिन रैपिड
- 19 व्यूज़
- Write a कमेंट
लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए मशहूर एस्टन मार्टिन ने रपीड-2016 को भारत में लॉन्च कर दिया है। रपीड-2016 की कीमत 3.29 करोड़ रूपए (एक्स शो-रूम, थाणे, महाराष्ट्र) होगी। रपीड-2016 फोर डोर (चार दरवाजे) स्पोर्ट्स सलून कार है।
रपीड-2016 में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें आगे की तरफ नया डिजायन, इंजन में बदलाव, पहले से ज्यादा मजबूत बॉडी और चेसिस के अलावा केबिन में भी नयापन देखने को मिलेगा।
डिजायन की बात करें तो कार में आगे की तरफ नई ग्रिल दी गई है। यह पहले से बड़ी है, कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे चौड़ी ग्रिल है, जो पैडेस्ट्रियन सेफ्टी (राहगीरों की सुरक्षा) के मानकों पर खरी उतरती है। रपीड-2016 के केबिन में एम-3 इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। 6.5 इंच का यह सिस्टम सेंटर कंसोल में समाया रहता है और इस्तेमाल के दौरान बाहर आ जाता है। इसमें कार की पावर और टॉर्क के आंकड़े दिखाई देंगे।
रपीड-2016 में नया 517 बीएचपी की पावर देने वाला 6.0 लीटर का वी-12 इंजन दिया गया है। जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.6 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 360 किलोमीटर प्रति घंटा है। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह 17 फीसदी ज्यादा पावरफुल और 10 फीसदी ज्यादा टॉर्क देती है।
रपीड-2016 के लॉन्च पर एस्टन मार्टिन के मिडिल-ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका के जनरल मैनेजर नील स्लैड ने कहा कि 'नील के मुताबिक एस्टन मार्टिन के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है। यहां हम नई रपीड को उतार कर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। यह नई कार बेहद आकर्षक कीमत पर बेजोड़ ताकत और कंफर्ट का अहसास देगी।'
यह भी पढ़ेंः बैंकाॅक मोटर शो में एस्टन मार्टिन ने दिखाए डीबी11 और डीबी10 काॅन्सेप्ट मॉडल
- Renew Aston Martin Rapide Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful